अभिषेक शर्मा की जेब में सफेद पर्ची का राज, ट्रेविस हेड ने किया खुलासा, इसके लिए लिखी थी खास बात

Top Haryana, IPL 2025: आईपीएल 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खतरनाक ओपनर अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने केवल 40 गेंदों में 100 रन बनाकर सबको चौंका दिया।
शतक के बाद उन्होंने जेब से एक सफेद पर्ची निकाली और उसे कैमरे की तरफ दिखाया। यह नजारा देखकर फैंस हैरान रह गए। बाद में ट्रेविस हेड ने इस खास जश्न के पीछे की कहानी बताई।
अभिषेक शर्मा की इस खास पारी ने सबका दिल जीत लिया। उन्होंने कुल 55 गेंदों में 141 रन बनाए और अपनी टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
Travis Head said, "the note has been in the pocket of Abhishek Sharma for 6 games, glad it came out tonight". 🤣❤️ pic.twitter.com/OdUMBJSjRM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 12, 2025
सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स (PBKS) के दिए 246 रन के बड़े लक्ष्य को सिर्फ 18.2 ओवर में हासिल कर लिया। यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज रहा।
यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने मैच से पहले करी स्पेशल तैयारी, जानिए दोनों टीमों की रणनीति और बदलाव
शतक के बाद अभिषेक ने जो सफेद पर्ची निकाली, उसमें लिखा था कि यह शतक ‘ऑरेंज आर्मी’ यानी सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस को समर्पित है। दरअसल यह पर्ची अभिषेक काफी समय से अपने पास रखे हुए थे। उनके ओपनिंग पार्टनर ट्रेविस हेड ने बताया कि अभिषेक पिछले 6 मैचों से इस खास पल का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि जब भी वह शतक बनाएंगे, तब इस पर्ची को दिखाकर एक खास अंदाज में जश्न मनाएंगे।
ट्रेविस हेड ने भी इस मैच में शानदार खेल दिखाया और 37 गेंदों में 66 रन बनाए। उन्होंने अभिषेक के साथ मिलकर 171 रनों की बड़ी साझेदारी की, जो आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप रही।
इन दोनों की जबरदस्त शुरुआत ने टीम की जीत की नींव रखी। उन्होंने पावरप्ले में ही 83 रन जोड़ लिए थे, जिससे टीम पर से दबाव हट गया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए थे, जो एक बहुत ही बड़ा स्कोर माना जाता है। अभिषेक और हेड की विस्फोटक बल्लेबाजी ने इस स्कोर को भी छोटा बना दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद की ये जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने सीजन की शुरुआत में लगातार चार मैच गंवाए थे। इस धमाकेदार जीत से उन्होंने जबरदस्त वापसी की है। अब उनका अगला मुकाबला 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
यह भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा के शतक पर फिदा हुए युवराज सिंह, कह डाली ये अजीब बात!