top haryana

Traffic Challan: भुलकर भी न करें यह गलती,वरना भरना पड़ सकता है मोटा चालान

Traffic Challan: ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी चलाने के लिए कुछ नए नियम लागु किए है,जिसका पालन करके आप चालान से बच सकते है...
 
Traffic Challan : गाड़ी चलाते वक्त अब हो जाए सावधान नए नियमों का करे पालन वरना आपको भी भरना पड़ सकता है भारी चालान..
WhatsApp Group Join Now

​​TOP HARYANA : ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए नया अभियान चलाया है। गलत दिशा में वाहन चलाने वाले लोगों कि अब खेर नंही है। गलत दिशा में अगर कोई व्यक्ति अपना वाहन चलाता दिखाई दिया तो उस पर ट्रैफिक पुलिस भारी जुर्माना लगा सकती है।पुलिस का कहना है कि विपरीत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज होगी।मात्र पंद्रह दिनों के अन्दर हि ट्रैफिक पुलिस ने 4390 वाहन चालकों का चालान काट दिया। 24 लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।जो एक बहुत बड़ी बात है।

ट्रैफिक नियमों कि उड़ा रहे धजियां

विपरी्त दिशा में वाहन चलाने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नंही आ रहे है। उन्होने ट्रैफिक पुलिस के नियमों कि अवहेलना कि है,व कानुन के नियमों का   पालन नंही कर रहे है।और गलत दिशा से अपने वाहन चला रहे है। इसके कारण अन्य लोगों को काफि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।साल के पहले 15 दिनों में ही 4390 वाहन चालक गलत दिशा का प्रयोग करते हुए पकडे़ गए है।आपको बता दें कि गुरुग्राम शहर में 15 दिनों में हि काफी लोगों के चालान काटे गए है, ओर आगे भी ट्रैफिक पुलिस कि कारवाई जारी रहेगी।

भारी भरकम जुर्माना लगाया गया
गलत दिशा में वाहन चालकों के खिलाफ ठोस  कार्रवाई करने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने अभियान चलाया और वाहन चालकों कि चैकिग कि,व बड़ी संख्या में वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और भारी इनसे जुर्माना वसुल किया गया।

 ट्रैफिक पुलिस कि कार्रवाई जारी रहेगी
डीसीपी ट्रैफिक अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस का मुख्य उद्देश्य शहर में हो रही सड़को पर भीड़ को रोकना,यातायात के नियमों का पालन करना, यात्रा को सुगम बनाना,व सही दिशा में वाहन चालकों को चलाना है।विपरीत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई ठोस कारवाई करेगी।

वाहन चलाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

चालक सही गति का चयन करें।

चालक को सीट बेल्ट लगाना अति आवश्यक।

शराब पीकर वाहन न चलाना।

सड़क पर वाहन चलाते समय अपनी लाईन का विशेष ध्यान रखना।

वाहन चलाते समय मोबाइल को प्रयोग वर्जित।

निर्धारित गति का पालन किया जाए।

बाइक चलाते समय हेलमेट अति आवश्यक।

गलत साइड चूज न करना ।

ओवर टेक करने का रखे ध्यान।

अपनी गाड़ी या बाईक के सभी कागजात जरुरी