top haryana

Bollywood trending news: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का हुआ ब्रेकअप, जानें इसके पीछे की पूरी सच्चाई

Tamannaah Bhatia Vijay Varma Breakup: बॉलीवुड से एक खबर सामने या रही है, दरअसल एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जानें इसके पीछे का असली कारण क्या है...
 
तमन्ना और विजय का हुआ ब्रेकअप
WhatsApp Group Join Now

Top haryana: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों को अक्सर ही इवेंट में स्पॉट किया जाता था। सोशल मीडिया पर कपल की वीडियोज की जमकर वायरल होते थे। पिछले साल दिसंबर में खबरें आ रही थी कि कपल जल्दी ही शादी रचाने के बाद मुंबई में साथ घर लेने वाला है। अब ताजा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म  करते हुए दोस्त बने रहने का फैसला किया है।

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप कन्फर्म?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना और विजय कुछ हफ्तों पहले ही अलग हो गए थे। फिलहाल दोनों की तरफ से इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में शादी पर बात करते हुए कहा था कि इस वक्त वो काफी खुश हैं। शादी भी हो सकती है। क्यों नहीं? एक्ट्रेस ने कहा था, मेरे लिए शादी और करियर में कोई कनेक्शन नहीं है। मैं काफी एंबिशियस हूं और शादी के बाद भी फिल्मों में काम करुंगी।' तमन्ना के इस बयान के बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऐसी कोई खबर अचानक ही सामने आ जाएंगी।

सोशल मीडिया से हटाई विजय के साथ तस्वीरें?

बता दें तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा दोनों के ही इंस्टाग्राम पर अब दोनों की साथ में फोटोज देखने को नहीं मिल रही हैं। साथ की फोटोज डिलीट होने के बाद से ही ब्रेकअप की खबरों को और भी ज्यादा हव मिल गई है। रिपोर्ट्स का कहना है कि इस वक्त दोनों अपने करियर पर फोकस रखेंगें। जीक्यू इंडिया के साथ बातचीत में विजय ने तमन्ना भाटिया को लेकर अपने रिश्ते का एलान किया। उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। मैं खुश हूं और उसके प्यार में पागल हूं।'

लस्ट स्टोरीज 2 के दौरान खींचा था ध्यान

तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा ने वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज 2 के प्रमोशन के दौरान अपना रिलेशनशिप पब्लिक किया था। विजय ने एक बार बताया था कि वे अपने रिश्ते को छिपाते नहीं हैं, लेकिन फिर भी वे अपनी प्राइवेसी को वैल्यू देते हैं और हजारों फोटोज सिर्फ अपने लिए रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि सीक्रेसी बनाए रखने के लिए फालतू की कोशिश करनी पड़ती है, जैसे पब्लिक जगहों पर जाने से बचना या दोस्तों को पलों को कैद करने से रोकना।