top haryana

SwaRail App: भारतीय रेलवे ने लॉन्च की यह ऐप, मिलेंगी सभी सेवा एक ही स्थान पर 

SwaRail App: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा अधिक आरामदायक करने के लिए एक सुपर ऐप लॉन्च किया है, रेलवे की अलग-अलग सेवा का फायदा अब एक ही प्लेटफार्म पर मिलने वाला है। 

 
SwaRail App: भारतीय रेलवे ने लॉन्च की यह ऐप, मिलेंगी सभी सर्विसेस एक ही स्थान पर 

TOP HARYANA: भारतीय रेल दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क में से एक है जिसमे आर रोज करोड़ो लोग अपनी यात्रा करते है और अपनी मंजिल तक आराम से चले जाते है। इंडियन रेल्वे में हर दिन हजारों ट्रेनों का संचालन करता है और यात्रियों को एक आरामदायक यात्रा का अनुभव कराता है। 

रेलवे मंत्रालय ने रेल यात्रियों के लिए एक नई सुपर ऐप लॉन्च की है, जिसको स्वरेल का नाम दिया गया है, इस ऐप में यूजर्स को कई सुविधाएं एक ही जगह मिलने वाली है। टेस्टिंग के लिए इसे गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवाया गया है और शुरुआत में इसे केवल 1 हजार लोग ही डाउनलोड कर सकते है।

फीडबैक मिलने के आधार पर इसे 10 हजार लोगों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा, जरूरी सुधार के बाद इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।

एक जगह मिलेंगी सारी सुविधाएं 

इंडियन रेलवे बोर्ड के सदस्य दिलीप कुमार ने बताया कि इस ऐप को सीमलेस और साफ यूजर इंटरफेस के जरिए यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लॉन्च किया गया है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सारी सुविधाएं एक ही जगह पर यात्रियों को मिलने वाली है, बीटा टेस्टिंग के लिए गूगल प्ले और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगी।

सुपर ऐप में मिलेंगी ये सुविधाएं

इस ऐप में यूजर्स सिंगल साइन-इन से सारी सुविधाओं को एक्सेस कर सकेगे, इसका अर्थ यह है कि भारतीय रेलवे की सारी सुविधाओं का आनंद लेने के लिए यूजर्स को बार-बार साइन-इन करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। अभी जहां रिजर्व और अनरिजर्व बुकिंग के लिए अलग-अलग ऐप्स की जरूरत पड़ती है तो  वहीं स्वरेल के माध्यम से एक ही ऐप से ये सभी काम आसनी से हो सकेंगे।

इंडियन रेलवे की सभी सुविधा के लिए यूजर्स को अलग से साइन-अप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यूजर्स RailConnect और UTS ऐप के क्रेडेंशियल से ही इसमें साइन-इन कर सकेंगे।

यूज करना होगा आसान

सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम्स द्वारा डेवलप की गई इस ऐप में हर प्रकार की टिकट बुकिंग, फ्रेट इंक्वायरी, पार्सल, ट्रेन और PNR स्टेटस पूछताछ, खाना ऑर्डर करना व शिकायत के लिए रेल मदद जैसी सर्विसेस मिलने वाली है। ऐप को यूजर्स की सहूलियत के लिए डिजाइन किया गया और एक बार साइन-इन होने के बाद यूजर्स इसे बायोमैट्रिक के जरिए भी एक्सेस कर सकते है।