Sirsa News: पंजाब की महिला भिड़ी हरियाणा ट्राफिक पुलिस से, TV सीरीअल से भी ज्यादा हुआ ड्रामा

Top Haryana: पुलिस चेकिंग के चलते ट्राफिक पुलिस से भिड़ी पंजाब की महिला। दरअसल खबर हरियाणा के सिरसा जिले की है जहां यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अक्सर देखा जाता है की पुलिस वाले किसी भी साधन की चाबी निकाल लेते है, पर सिरसा में पंजाब की महिला ने पुलिस पीसीआर कार की चाबी निकाल ली।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब से अपने परिवार के साथ पिकअप में महिला राजस्थान के गोगामेड़ी दर्शन के लिए जा रही थी। इसी दौरान सिरसा के सुभाष पर पुलिस चेकिंग चल रही थी। बताया जा रहा है की पिकअप में जुगाड़ लगा कर उसे डबल स्टोरी बना रखा था एवं उसमें 20-25 लोग भी मोजूद थे। जैसे ही पिकअप शीभाष चौक के पास पहुंची तो पुलिस वालों ने ओवेरलोडिंग का चालान काट दिया क्यूंकी गाड़ी यातायात नियमों का उल्लंघन कर रही थी।
सिरसा ट्राफिक पुलिस का इस प्रकार से चालान काटना परिवार को पसंद नहीं आया और मौके पर पुलिस और परिवार की आपस में बहस हुई। चालान काटने से नाराज परिवार की महिला ने पुलिस की पीसीआर की चाबी निकाल ली। काफी देर तक चाबी मांगने पर भी महिला ने चाबी नहीं दी और बहस करती रही। बताया जा रहा है की यह ड्रामा काफी देर तक चला, फिर आखिर में महिला ने चाबी पीसीआर गाड़ी के बोनट पर फेंक दी। इस मामले के चलते ट्राफिक पुलिस ने सहर के थाने में इसकी शिकायत दी।
ट्राफिक पुलिस का कहना था की वह रिज की तरह चेयककइंग कर रहे थे, इसी दौरान उन्हे यह गाड़ी दिखी को नियमों का उल्लंघन कर रही थी। परिवार ने कमर्शियल पिकअप को 2 मंजिल बना रखा था और ओवेरलोडिंग के चलते पुलिस को चालान काटना पड़ा। ट्राफिक पुलिस की शिकायत को देख महिला एवं परिवार को पुलिस से माफी मंगनी पड़ी और दोबारा यह गलती न दोहराने का वादा किया।