top haryana

Haryana news: शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर के मामा और नानी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

Haryana news: देश की स्टार शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की नानी और मामा की एक सड़क हादसें में जान चली गई, आइए जानें पूरी खबर को विस्तार से..

 
Haryana news: शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर के मामा और नानी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
WhatsApp Group Join Now

TOP HARYANA: मनु भाकर को दो दिन पहले ही राष्ट्रपति से खेल रत्न अवॉर्ड मिला था। मनु ने अभी तक खेल रत्न की खुशियों को सही से मनाया ही नहीं कि इतनें में यह दुखद घटना हो गई। साल 2024 पूरे परिवार के लिए खुशियों से भरा था क्योंकि मनु भाकर ने ओलंपिक में 2 मेडल जीते थे। रविवार को हुए इस हादसे के बाद से पूरे परिवार में मातम पसर गया। परिवार के लिए यह एक बेहद ही दुखद घटना है।

अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्लेयर मनु भाकर की नानी और मामा की एक सड़क हादसे में माैत हो गई है। सूचना के हिसाब से, महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर स्कूटी और ब्रेजा गाड़ी की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही मनु के मामा और नानी ने दम तौड़ दिया। वहीं इस दुर्घटना के बाद गाड़ी का चालक माैके से फरार हो गया।

2 दिन पहले ही मनु को राष्ट्रपति के हाथों से खेल रत्न अवॉर्ड मिला था। वहीं इस घटना से मनु को काफी गहरा झटका लगा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचा दिए। मौके पर थाना शहर के प्रभारी सहित पुलिस की कई टीमें इसकी जांच में जुट गई हैं। मृतकों की पहचान सावित्री देवी (70) और युद्धवीर (50) के रुप में हुई है।

खिलाड़ी थीं मनु की नानी

पेरिस ओलंपिक की पदक विजेता शूटर मनु के बड़े मामा युद्धवीर व नानी सावित्री देवी की महेंद्रगढ़ रोड पर एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक युद्धवीर सिंह की आयु 50 साल की थी और वो रोडवेज में चालक के पद पर थे जबकि सावित्री देवी की आयु 70 साल थी और वह भी खिलाड़ी थीं। वह राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी थी। 

ड्यूटी पर जाने के लिए निकलें थे युद्धवीर

मिली जानकारी के अनुसार युद्धवीर सिंह का घर महेंद्रगढ़ के बाइपास पर है। वह स्कूटी पर सवार होकर अपनी ड्यूटी जा रहे थे। उन्होंने जाते समय साथ में मां सावित्री देवी को भी बैठा लिया। दरअसल सावित्री देवी को अपने छोटे बेटे के घर जाना था।

जब वे दोनों महेंद्रगढ़ रोड पर कलियाणा मोड़ के पास में पहुंचे तो सामने से एक कार गलत दिशा में आ रही थी। कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार सड़क के किनारे पलट गई जबकि स्कूटी पर सवार मां और बेटा सड़क पर गिर गए।