top haryana

SBI Credit Card Payments: क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से हो गया ज्यादा खर्चा, तो ऐसे चुकाएं किस्तें

SBI Credit Card Payments: क्रेडिट कार्ड का यूज बड़ी खरीदारी के लिए करना आजकल के समय में काफी आम हो गया है। लेकिन इसकी समान मासिक किस्तों का भुगतान करना मुश्किल हो जाता है।

 
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से हो गया ज्यादा खर्चा, तो ऐसे चुकाएं किस्तें
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, New Delhi: खरीदारी करने के बाद में उसका भुगतान सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड से किया जाता है। लेकिन इसकी समान मासिक किस्तों को चुकाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसके लिए आप FlexiPay SBI Card एक आसान सुविधा है। जिसके जरिये आप आसानी से EMI का भुगतान कर सकते हैं।

यह स्कीम 5 सौ रुपये से अधिक खर्च के लिए लागू की गई है और उसको वापस करने का समय 3 महीने से 24 महीने यानी की 2 साल तक कभी भी कर सकते है। आगे इसके बारे में विस्तार से जानें...

SBI (State Bank of India) FlexiPay

फ्लेक्स पे यानी कि लचीला भुगतान यह SBI (State Bank of India) कार्ड आसान सुविधा है। जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति EMI मासिक आसान किस्त के बड़े खर्चे का आसानी से भुगतान कर सकता है। यह स्कीम 5 सौ या इससे अधिक की खरीदारी करने पर लागू किया गया है। इसकी किस्तों को भरना भी बिल्कुल आसान है।

इसके लिए ग्राहक को 3 महीने से 24 महीने यानी कि 2 साल का वक्त दिया जाएगा। इसके साथ 30 हजार और इससे ज्यादा खर्च करने पर 36 महीने का समय दिया जाता है। इस लचीले भुगतान की न्यूनतम सुरक्षित रकम 2 हजार 500 रुपए है। इसके कई ऑफर में यह थोड़ा अलग है। इसकी पूरी जानकारी लेने के लिए आप इसकी (State Bank of India) की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं। SBI क्रेडिट कार्ड बिल की किस्त को आसानी से भरने के कई तरीके ऑफर करता है।

EMI में क्रेडिट कार्ड से बिल भुगतान करने के तरीके

इंटरनेट बैंकिंग

  • आप अपने SBI कार्ड डिजिटल बैंक खाते में लॉग इन करें।
  • EMI और अधिक के ऑप्शन पर जाएं।
  • इसके बाद फ्लेक्स पे पर क्लिक करें,एक्सचेंज पर सेलेक्ट करें।
  • समय अवधि को सेलेक्ट करें।

कस्टमर सर्विस

कस्टमर सर्विस की आधिकारिक वेब पेज पर दिए गए SBI कार्ड कस्टमर सर्विस के मोबाइल नंबर पर कॉल करें। फ्लेक्स पे के तहत खर्चों को EMI में बदलने का कहें। कस्टमर सर्विस की टीम का कोई भी मेंबर आपको स्टेप बाय स्टेप इस विषय में जानकारी दे देगें। आप EMI के ऑप्शन पर क्लिक करें उसे सलेक्ट करें। इससे पहले क्रेडिट कार्ड EMI कैलकुलेटर का यूज करें, ताकि आप आसानी से मासिक किश्तों का अनुमान लगा सकें।

मोबाइल एप्लीकेशन

  • SBI क्रेडिट कार्ड के ऐप को मोबाइल में यूज करके खर्चे को EMI में बदलें।
  • फ्लेक्स पे को सेलेक्ट करें, यदि जरूरत हो तो अकाउंट को बदलें।
  • समय अवधि को सलेक्ट कर, दिए गए नियमों का पालन करें।
  • इसके अनुसार इसे सबमिट करें।