Sapna choudhary dance video: सपना ने स्टेज पर किया भयंकर डांस, लोग हुए पागल, देखें वायरल वीडियो

Top Haryana: सपना का एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है इस वीडियो में सपना स्टेज के ऊपर जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही है।
लोग उनके डांस को देखकर पागल हो रहें है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैवैसे तो यह वीडियो काफी पुराना है पर आज भी लोग उसे उतना ही पसंद करते है जितना की यह वीडियो कुछ साल पहले आया था।
सपना चौधरी को वैसे तो पूरे भारत में हर कोई जानता है। पर एक टीवी के रियल्टी शो में आने के बाद से सपना की पॉपुलेरती और भी ज्यादा बढ़ गई। आज के समय में सपना को टक्कर दे सके ऐसी कोई और डांस पूरे देश में नहीं है।
सपना ने इस वीडियो में हरे रंग का सूट पहन रखा है। इस वीडियो में सपना के डांस मुव्ज काफी शानदार है। जो भी इस वीडियो को पहली बार में देखता है वह सपना की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है। सपना का लाइव शो देश के किसी भी कोने में हो लोग उनका शो देखने के लिए पहुँच ही जाते है।