top haryana

Sapna Choudhary dance: सपना ने जलेबी की तरह घुमाई कमर, लोगों के खड़े हुए रोंगटे, देखें वायरल वीडियो

Sapna Choudhary dance: सपना का इन दिनों यूट्यूब पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। आइए जानें क्या खास है इस वीडियो में...
 
सपना चौधरी
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: सपना का एक वीडियो आजकल काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी कमर को जलेबी की तरह घुमा रही है। यह वीडियो वैसे तो काफी पुराना है पर इन दिनों या यूट्यूब पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है।

इस वीडियो में सपना ने हरे रंग का सूट पहन रखा है। सपना इस हरे रंग के सूट में काफी सुंदर लग रही है। लोग उनको देखने के लिए एक दूसरे के ऊपर गिर रहे है।

सपना चौधरी हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में पोपुलर है। सपना ने एक टीवी शो बिग बॉस में भाग लिया था जिसके बाद से सपना को पूरे देश में पॉपुलेरटी मिली।

इस वीडियो में सपना ने जोरदार डांस मुव्ज किए है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है। सपना भी फैंस को खुश करने के लिए औ जोर लगाकर डांस करने लगती है। लोग उनके डांस को देखकर पैसों की बारिश करने लगते है।