Samsung Update: पुराने फोन में मिलेंगे Galaxy S25 के नए फीचर, कंपनी करने जा रही यह कार्य, यूजर्स में खुशी
Samsung Update: दक्षिण कोरिया की सैमसंग कंपनी अपने पुराने गैलेक्सी डिवाइस पर भी गैलेक्सी S25 के कैमरा फीचर देने की तैयारी कर रही है, अगली अपडेट में ये फीचर रिलीज...

TOP HARYANA: Samsung कंपनी ने अपने सभी पुराने यूजर्स के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है, कंपनी अपने पुराने डिवाइस यूजर्स को भी Galaxy S25 सीरीज जैसे कैमरा व अन्य महत्वपूर्ण शानदार फीचर देने जा रही है। इन नए फीचर से ग्राहकों को एक नया अनुभव और बढ़िया टेक्नॉलजी मिलने जा रही है, जो सभों लोगों को शानदार व आकर्षक अनुभव देने वाली है।
कंपनी ने कहा है कि अब पुराने गैलेक्सी डिवाइस यूजर भी नए कैमरा फीचर का भरपूर आनंद उठा सकते है, जिसके लिए सैमसंग OS अपडेट जारी करने वाली है। अपडेट इंस्टॉल करने के बाद पुराने गैलेक्सी डिवाइस पर भी नए फीचर दिखाई देने वाले है, आइए इसके बारे में हम आपको पूर्ण रूप से बताते है।
Galaxy S25 में आए ये फीचर्स
सैमसंग कंपनी ने One UI 7 के अपडेट में कस्टमाइज फिल्टर, वर्चुअल अपर्चर, लॉग वीडियो और कई अन्य शानदार फीचर पेश करके सभी लोगों का दिल जीत लिया था। शुरुआत में ये केवल कंपनी की लेटेस्ट लॉन्च्ड फ्लैगशिप सीरीज गैलेक्सी S25 के लिए उपलब्ध करवाए गए थे, अब सैमसंग OneUI 7.1 अपडेट में इन्हें पुराने गैलेक्सी डिवाइसेस के लिए भी जारी करने जा रही है।
कंपनी ने Galaxy S25 सीरीज की कैमरा ऐप में 6 नए फिल्टर यूजर को दिए थे, जिन्हें फोटो को नया लुक देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कैमरा से ली आगी फोटो काफी ऊंचे स्तर की क्वालिटी की आती है, इसके अलावा कंपनी फिल्टर को कस्टमाइज करने का भी ऑप्शन दे रही है। जिससे सभी यूजर अपनी मर्जी से नया फिल्टर बना सकते है।
हाई एंड मॉडल्स में फीचर
Galaxy S25 सीरीज में प्रो मोड में प्रोफेशनल तरीके की वीडियोग्राफी के लिए एक नया लॉग वीडियो फॉर्मेट सपोर्ट आपको इस फोन में मिलता है, जिसकी सहायता से शानदार व बढ़िया वीडियोग्राफी का एक्सपीरियंस लोगों को मिलता है। इसके साथ सैमसंग कंपनी ने अपनी इस सीरीज में 10 bit HDR वीडियो फीचर भी जोड़ा था, जो वाइडर डायनामिक रेंज आपको प्रदान करता है।
माना जा रहा है कि अगली अपडेट में Samsung गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 प्लस और S24 अल्ट्रा मॉडल में ये सभी शानदार फीचर्स दे सकती है। यह अपडेट कंपनी के एक और जनरेशन पुराने मॉडल पर भी आ सकती है लेकिन अभी तक इसके बारे में किसी भी आधिकारिक जानकारी सामने आने की खबर नहीं आई है।