Appala Naidu Kalisetti: सांसद ने किया ऐलान, तीसरी बेटी के जन्म पर मिलेंगें 50 हजार रुपये

Top Haryana -new delhi desk: यह राशि फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में दी जाएगी। उन्होनें यह ऐलान महिला दिवस के दिन किया था। विजयनगरम के सांसद ने कहा कि अगर किसी भी परिवार में तीसरी बेटी का जन्म होता है तो उनकी बेटी को 50 हजार रुपये मिलेगें। नायडू ने यह घोषणा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की और कहा की तीसरा जन्म बेटी का हुआ तो हर परिवार को 50 हजार रुपये दिए जाएगें, महिलाए देश की सफलता में बड़ा योगदान रहा है इसलिए वह देश की बेटी के लिए यह सब कर रहें है।
50 हजार रुपये की राशि फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में दी जाएगी
हर एक परिवार को यह राशि सिर्फ फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में जमा करावाई जाएगी। जब लड़की की उम्र शादी के लायक होगी जब तक यह राशी 10 लाख रुपये तक हो जाएगी, आप सोच रहे होंगे की अगर बेटा हुआ तो? अगर बेटा होता है, तो भी आप को कुछ ना कुछ तो मिलेगा लेकिन बेटी के लिए 50 हजार रुपये वाली स्कीम ने हर एक परिवार को खुश कर दिया है।
महिला दिवस वाले दिन महिलाओं को काफी योगदान मिला
अप्पाला नायडू का कहना है कि हर महिला को अपनी जिंदगी जीने का पूरा हक है। उन्हें अपनी जिंदगी में महिलाओं का काफी योगदान मिला है। उनकी मां, पत्नी, बहनें और बेटी ने हमेशा उनका साथ दिया है, इसलिए वो चाहते है कि जितनी खुशी बेटे के होने पर मनाई जाती है, उतनी ही खुशी बेटी के होने पर भी मनाई जानी चाहिए