Railway news: हरियाणा के ये रेलवे स्टेशन होंगे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस, यहां पर देखें लिस्ट
Railway news: केन्द्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत देश भर के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा के इन स्टेशनों को शामिल किया गया है।

TOP HARYANA: केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा अमृत भारत योजना के तहत देशभर में रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसी दिशा में काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार देश के पुराने रेलवे स्टेशनों की कायाकल्प करने जा रही है।
इससे पहले देश के कई स्टेशनों पर यह काम किया जा चूका है। इसी कड़ी में बीकानेर डिवीजन के कुल 15 स्टेशनों पर पहले से चल आ रहे पुनर्विकास के कार्यों के साथ अब हरियाणा के 7 और रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा।
केन्द्र सरकार की ओर से अमृत भारत योजना चलाई गई है। इसी के आधार पर इन सभी स्टेशनों का काम किया जा रहा है।
इन स्टेशनों का होगा कायाकल्प का काम
सरकार की अमृत भारत योजना के तहत, जिन नए स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा उनमें से हरियाणा के हांसी, लोहारू, मंडी आदमपुर, रायसिंहनगर, भट्टू, अनूपगढ़ और इसके साथ में कालांवाली शामिल हैं।
इसके लिए सरकार की ओर से टेंडर की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत, इन सभी स्टेशनों के भवनों का पूर्ण रूप से कायाकल्प किया जाएगा। इनकी पुरानी बिल्डिंग को हटाकर नए सिरे से तैयार किया जाएगा।
इसके लिए सरकार की ओर से मंजूरी भी मिल चूकी है। जिन स्टेशनों पर काम किया जाएगा वहा पर बुकिंग कार्यालय, विश्राम गृह और नए शौचालय के लिए ब्लॉक बनाएं जाएंगे। यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए प्रवेश और निकासी के अलग-अलग द्वार का निर्माण किया जाएगा। स्टेशन परिसर के अन्दर वाहनों की पार्किंग के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी।
स्टेशन की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए एलईडी लाइट्स और कलात्मक दीवार पर चित्रों का प्रावधान किया गया है। इन सभी स्टेशनों पर यात्रियों को फूड कोर्ट जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मिलेंगी। यात्रियों को पीने के साफ पानी के लिए वाटर कूलर लगाएं जाएंगे।
सौर ऊर्जा संयंत्र लगेंगे
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए सरकार की ओर से इन स्टेशनों पर यात्री सूचना प्रणाली को भी आधुनिक बनाया जाएगा जिसमें कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टी लाइन डिस्पले बोर्ड और सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली
बड़ी बड़ी एलईडी स्क्रीन और GPS आधारित डिजिटल तरीके की घड़ियां लगाई जाएगी। दिव्यांगों को बेहतर सुविधा देने के लिए विशेष साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। इन सभी स्टेशनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।