top haryana

Railway News: रेलवे का चंडीगढ़ वालों को तोहफा, गर्मियों में चलेगी स्पेशल गरीब रथ ट्रेन

Railway News: रेलवे विभाग ने चंडीगढ़ शहर को बड़ी सौगात देते हुए यहां गर्मियों के लिए स्पेशल गरीब रथ ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, आइए जानें किसे होगा फायदा...
 
Haryana News, haryana news in hindi,HARYANA HINID NEWS , HARYANA HINDI NEWS , HARYANA KI KHBAAR ,HARYANA , HARYANA NEWS IN HINDI , HINID NEWS, Haryana News, haryana news in hindi, हरियाणा समाचार, haryana news today, haryana news today in hindi, haryana sm
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप उत्तर प्रदेश या बिहार की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने चंडीगढ़ के यात्रियों के लिए एक नई गरीब रथ स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन चंडीगढ़ और धनबाद के बीच चलाई जा रही है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गर्मियों के मौसम में लंबी दूरी की ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चंडीगढ़ से चलने वाली 3 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी है। इनमें से एक नई ट्रेन धनबाद-चंडीगढ़ गरीब रथ स्पेशल भी है।

कब चलेगी यह ट्रेन?

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन 15 अप्रैल से 29 जून तक चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबर 03311, धनबाद से चंडीगढ़ के लिए हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।

यह भी पढ़ें- Haryana news: इन बच्चों को सरकार की तरफ से हर महीने मिलेंगे 1850 रुपये, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

यह ट्रेन रात 11:50 बजे धनबाद से चलेगी और तीसरे दिन सुबह 4:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

वहीं, ट्रेन नंबर 03312, चंडीगढ़ से धनबाद के लिए हर गुरुवार और रविवार को चलेगी।

यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे चंडीगढ़ से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:00 बजे धनबाद पहुंचेगी।

किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन?

यह गरीब रथ स्पेशल ट्रेन कई बड़े स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें धनबाद जंक्शन, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, पानीपत, अंबाला कैंट, और आखिर में चंडीगढ़शामिल हैं।

कैसी होगी ट्रेन की सुविधा?

रेलवे ने बताया कि इस गरीब रथ स्पेशल ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे। इसमें 16 थर्ड एसी कोच और 2 जनरेटर कार लगाई गई हैं। यह ट्रेन खासतौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है, जो गर्मियों में बिहार या उत्तर प्रदेश जाना चाहते हैं लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही थी।

बुकिंग शुरू

रेलवे ने जानकारी दी है कि इस ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग IRCTC वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। साथ ही रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटरों से भी टिकट लिए जा सकते हैं। रेलवे के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि गर्मियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ये कदम उठाया गया है ताकि चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों के लोगों को आरामदायक और सस्ती यात्रा मिल सके।

यह भी पढ़ें- Toll Tax New Update: अब चलाएंगे जितना, चुकाएंगे उतना! नई टोल नीति में बड़ा बदलाव