top haryana

Railway news: केन्द्रीय बजट में हरियाणा को मिली बड़ी सौगात, इस रेलवे लाइन का किया जाएगा दोहरीकरण, जानें...

Budget 2025: हरियाणा को इस बार कई बड़ी सौगातें मिली है। बजट में की गई इतनी धनराशि आबंटित

 
Railway news: केन्द्रीय बजट में हरियाणा को मिली बड़ी सौगात, इस रेलवे लाइन का किया जाएगा दोहरीकरण, जानें...

TOP HARYANA: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वित्त वर्ष 2025- 2026 के आम बजट में हरियाणा में कई बड़ी रेल परियोजनाओं के लिए 3 हजार 416 करोड़ रूपए की धनराशि आवंटित की गई है। जो कि रेलवे के पिछले बजट से 11 गुणा ज्यादा है। हरियाणा को इस बजट में कई बड़ी सौगातें दी गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा में नए रेल बजट के तहत, 34 रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा, कई रेलवे लाइनों का दोहरीकरण भी किया जाएगा। सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट में इस बार हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। केन्द्र सरकार की ओर से भी देश के कई रेलेवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है।

इसके लिए भी हरियाणा के कई स्टेशनों को शामिल किया गया है। बजट में भी रेलवे की ओर से कई बड़ी घोषणाएं हरियाणा के लिए की गई है। आइए जाने कि रेलवे कि तरफ से किस लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा।

अस्थल बोहर से लेकर रेवाड़ी लाइन का होगा दोहरीकरण

केंद्रीय रेल बजट में अस्थल बोहर से लेकर रेवाड़ी रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी गई है। आज से लगभग 13 साल पहले बनी झज्जर से होकर गुजरने वाली इस रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण हो जानें के बाद से यहां पर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद भी अब जगी है। झज्जर रेलवे स्टेशन से कुछ चुनिंदा ट्रेनें ही गुजरती है

और इनमें से अधिकांश ट्रेनें रात के समय में गुजरती है, जिसके चलते यहां के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। अस्थल बोहर तक की रेलवे लाइन दोहरी है, लेकिन उससे आगे रेवाड़ी तक केवल सिंगल रेलवे लाइन ही है। अब इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण करने के लिए सरकार ने 752 करोड़ रूपए की धनराशि आवंटित की गईं हैं।

घोषणा तो हो गई लेकिन बजट नहीं हुआ जारी

रेलवे विभाग की ओर से गुरुग्राम के फरुर्खनगर से लेकर झज्जर और इसके बाद में झज्जर से लेकर चरखी दादरी से होते हुए लोहारू तक रेलवे लाइन बिछाने की योजना की भी घोषणा हुई थी। रेल मंत्रालय ने इन दोनों नई रेल परियोजनाओं के लिए सर्वे को मंजूरी दे दी थी, लेकिन केंद्रीय रेल बजट में इनके लिए किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है।