top haryana

PM Modi: जानें किसके साथ होगा पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट

PM Modi: फरवरी में हमारे देश के पीएम का पहला पॉडकास्ट जारी होगा। देखना ये होगा की मोदी किसके साथ पॉडकास्ट पर बातें करेंगे, आइए जानते है इसके बारें में...

 
: जानें किसके साथ होगा पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट
WhatsApp Group Join Now

TOP HARYANA: फरवरी के महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना पहला इंटरनेशनल पॉडकास्ट करेंगे। अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन इसके लिए भारत आएंगे। यह लेक्स फ्रिडमैन का पहला भारत दौरा होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ किया था।

लेक्स फ्रिडमैन ने खुद इस पॉडकास्ट की जानकारी दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि फरवरी के अंत में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू करेंगे। फ्रिडमैन ने कहा कि वह इस पॉडकास्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं और भारत दौरे का भी उन्हें काफी इंतजार है।

लेक्स फ्रिडमैन है नामचीन पॉडकास्टर

लेक्स फ्रिडमैन 2018 से पॉडकास्ट कर रहे हैं। वह अमेरिका के जाने-माने पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक हैं। फ्रिडमैन ने साइंस, टेक्नोलॉजी, पॉलिटिक्स और स्पोर्ट्स से जुड़े कई बड़े हस्तियों का इंटरव्यू लिया है। उनके पॉडकास्ट में शामिल होने वाले प्रमुख नामों में स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शामिल हैं।

फ्रिडमैन के यूट्यूब चैनल पर 4.5 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उनके पॉडकास्ट का फॉर्मेट बेहद खास है, जहां वह सीधे और गहन सवाल पूछते हैं। यही वजह है कि दुनियाभर में उनके पॉडकास्ट को पसंद किया जाता है।

पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दूसरा पॉडकास्ट होगा। उनका पहला पॉडकास्ट निखिल कामथ के साथ हुआ था। उस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने अपने बचपन, शिक्षा, राजनीति और भारत के भविष्य के बारे में खुलकर बात की।

इस पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने प्रधानमंत्री से कई सवाल पूछे, जिनके पीएम मोदी ने विस्तार से जवाब दिए। साथ ही, पीएम मोदी ने भी कामथ से सवाल किए। कामथ ने बताया कि वह अब तक 25 पॉडकास्ट कर चुके हैं। इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने स्टूडेंट लाइफ, पॉलिटिक्स और आज के राजनेताओं से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखे।

फरवरी का इंटरनेशनल पॉडकास्ट क्यों खास है

फरवरी के अंत में होने वाला यह इंटरनेशनल पॉडकास्ट इसलिए खास है क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री मोदी भारत के लिए वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार रख सकते हैं। लेक्स फ्रिडमैन जैसे बड़े पॉडकास्टर के साथ बातचीत करना भारत की आवाज को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने का एक बड़ा कदम होगा।

इस पॉडकास्ट से भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों के बीच जुड़ाव को भी मजबूती मिलेगी। फ्रिडमैन के इस दौरे को लेकर भारतीय दर्शकों के साथ-साथ उनके अंतरराष्ट्रीय सब्सक्राइबर्स में भी काफी उत्साह है। प्रधानमंत्री मोदी और लेक्स फ्रिडमैन का यह पॉडकास्ट निश्चित रूप से एक दिलचस्प और जानकारीपूर्ण बातचीत साबित होगी।