top haryana

PF Account: पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी, अब एटीएम और यूपीआई से निकाल सकेंगे पैसा

PF Account: केंद्र सरकार दिवाली से पहले देशभर के 7 करोड़ से ज्यादा EPFO सब्सक्राइबर्स को बड़ा तोहफ़ा देने जा रही है...
 
Haryana news: हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार, 9 जिलों में बनेंगे ब्लॉक पब्लिक हेल्थ सेंटर
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: सरकार अब ऐसा सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है जिससे प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट होल्डर्स सीधे एटीएम और यूपीआई से पैसा निकाल सकेंगे। इस प्रस्ताव पर चर्चा 10 और 11 अक्टूबर को होने वाली बैठक में होगी जिसकी अध्यक्षता श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे।

EPFO 3 से मिलेगी नई डिजिटल सुविधा

EPFO अब अपनी नई डिजिटल सेवा EPFO 3 लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सेवा से सिर्फ पैसा निकालना आसान नहीं होगा बल्कि क्लेम प्रोसेस भी तेज और सरल हो जाएगा।

कर्मचारी अपने UAN नंबर को सक्रिय कर और आधार से लिंक कर इस सुविधा का फायदा उठा पाएंगे। यानी PF की रकम पाने के लिए अब लंबा इंतजार या जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।

विशेष कार्ड होंगे जारी

इस नई सुविधा के तहत EPFO सब्सक्राइबर्स को स्पेशल कार्ड जारी किए जाएंगे। इन कार्ड्स के जरिए कर्मचारी सीधे एटीएम मशीन से PF का पैसा निकाल सकेंगे।

कोई कर्मचारी अगर यूपीआई से पैसा निकालना चाहता है तो इसके लिए PF अकाउंट को UPI से लिंक करना होगा। लिंक होते ही जरूरत पड़ने पर पैसा सीधे बैंक अकाउंट में तुरंत ट्रांसफर हो जाएगा।

कर्मचारियों को होगा सीधा लाभ

अभी तक कर्मचारियों को PF का पैसा निकालने के लिए लंबी और समय लेने वाली प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। आवेदन करने के बाद कई बार क्लेम प्रोसेसिंग में हफ्तों लग जाते थे।

लेकिन नई सुविधा आने के बाद कर्मचारी किसी भी समय जरूरत पड़ने पर तुरंत पैसा निकाल पाएंगे। इससे उनकी आर्थिक ज़रूरतें तुरंत पूरी होंगी और उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में सहूलियत मिलेगी।

मिडिल क्लास और कम वेतन वालों के लिए वरदान

नई सुविधा खासकर मिडिल क्लास और कम वेतन वाले कर्मचारियों के लिए बेहद फायदेमंद होगी। कई बार अचानक आई जरूरतों जैसे इलाज, बच्चों की पढ़ाई या घर के खर्चों के लिए तुरंत पैसों की आवश्यकता होती है। ऐसे में सीधे एटीएम या यूपीआई से PF की रकम निकाल पाना उनके लिए वरदान साबित होगा।