top haryana

New Highway: हरियाणा का ये नेशनल हाईवे लोगों को बना देगा मालामाल, होगा बड़ा फायदा जानें.. 

New Highway: हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी आई है, राज्य में जल्द ही नया हाईवे बनने जा रहा हैं आईए जानें इस खबर के माध्यम से की कहां पर बनेगा ये हाईवे..
 
New Highway: हरियाणा का ये नेशनल हाईवे लोगों को बना देगा मालामाल, होगा बड़ा फायदा जानें.. 

TOP HARYANA: हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों के सफर को ओर अधिक आरामदायक बनानें के लिए आए दिन नए हाईवे की घोषणा कर रही है राज्य में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। सरकार अब इसी तरह से एक ओर नया हाईवे बनाने जा रही है। जो कि राज्य के विकास को चार चांद लगा देगा।

आईए जानें कि सरकार कहा पर बनाने जा रही है। यह नया हाईवे,जानकारी के अनुसार, जल्द ही NH- 352A पर वाहन आपको या तो आते दिखाई देंगे या जातें क्योंकि सरकार अब इसको लेकर सक्रिय हो गयी है। यह हाईवे GT रोड 44 से शुरु होकर सोनीपत और गोहाना से होते हुए जींद तक जाता है।

इस हाईवे का निर्माण दो चरणों में पूरा किया जाएगी और इसके निर्माण पर 1380 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सरकार ने इसके निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक, 80 किलोमीटर लंबे बनने वाले इस हाइवे के पहले चरण में गोहाना से लेकर जींद तक की सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

वहीं, सोनीपत से लेकर गोहाना के बीच इसी साल मार्च महीने तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य सरकार की ओर से रखा गया है। इसके बाद से अप्रैल में वाहन चालक नये हाईवे पर सफर सवा घंटे में पूरा कर सकेंगे।

लगाएं जाएंगे गार्डर

सोनीपत शहर से दिल्ली से अंबाला और जींद से सोनीपत के लिए रेल लाइन गुजरती है।  ऐसे में अब रेलवे की लाईन के ऊपर गार्डर लगा दिए है। सोनीपत से लेकर जींद को जाने वाली रेल लाइन पर गार्डर रखने का काम अभी बाकी है। गार्डर रखने के काम के पूर्ण हो जानें के बाद में पुल का काम पूरा कर लिया जाएगा।

इसके बाद से इस पर वाहनों की आवाजाही शुरु हो जाएगी। NH- 352A को गांव ईशापुर खेड़ी के पास दिल्ली से कटरा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट कर दिया गया है। इस नए हाईवे के चालू होने के बाद जींद से दिल्ली जाने के लिए रास्ते की लंबाई कम होनें वाली है। अभी जो लोग दिल्ली जाना चाहतें है उनको गोहाना व सोनीपत या फिर रोहतक से बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली के लिए जाना पड़ता है।

वाहन चालकों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इस हाइवे को पश्चिमी यमुना नहर के समानांतर बने NH- 334P से भी जोड़ा गया है। इस हाईवे के निर्माण के बाद से राज्य के विकास को और अधिक गति मिल जाएगी। इस प्रकार की अधिक खबरों के लिए आप हमें फॅालो कर सकतें है।