top haryana

Haryana news: इन दो राज्यों के बीच दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, इस जगह 8 स्टेशनों का होगा निर्माण

Haryana news: नमो भारत ट्रेन जल्द ही शुरू होने जा रही है, आइए जानें किन-किन लोगों को होगा इसका फायदा...
 
इन दो राज्यों के बीच दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: दिल्ली-एनसीआर में लोगों की सफर की सुविधा बढ़ाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया जा रहा है। अब दिल्ली से राजस्थान के नीमराना तक नमो भारत ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला से शुरू होकर गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के नीमराना तक जाएगी। इस रूट पर तेज रफ्तार ट्रेन के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस योजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है और अब इसे हरियाणा सरकार से मंजूरी मिलने का इंतजार है।

35 हजार 743 करोड़ रुपये होंगे खर्च

नमो भारत ट्रेन के इस नए रूट पर कुल 35 हजार 743 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह ट्रेन दिल्ली और राजस्थान के कई बड़े शहरों को आपस में जोड़ेगी और खास तौर पर औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए यह ट्रेन बहुत फायदेमंद होगी। इससे उनका रोज का सफर आसान और तेज हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा के 7 शहरों में बनेगी स्मार्ट सिटी, इस शहर में लगेंगे 1000 CCTV कैमरे

नया रूट होगा कुछ इस तरह
पहले इस ट्रेन का रूट अलग था लेकिन अब इसे बदला गया है। अब ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला से शुरू होकर INA, मुनिरका, एरो सिटी होते हुए दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम के साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर चौक होते हुए रेवाड़ी के धारूहेड़ा, बावल, रेवाड़ी और फिर राजस्थान के नीमराना तक जाएगी।

इस रूट पर चलने से दिल्ली और राजस्थान के बीच सफर काफी आरामदायक और समय बचाने वाला होगा। खासकर उन लोगों को राहत मिलेगी जो रोज़ाना इन इलाकों में काम के लिए सफर करते हैं।

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया
इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 197 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। इसमें से 23 एकड़ जमीन निजी लोगों से ली जाएगी। इसके अलावा 56 हेक्टेयर जमीन अस्थायी रूप से ली जाएगी। गुरुग्राम में 22.64 हेक्टेयर सरकारी जमीन और 7.47 एकड़ निजी जमीन की जरूरत होगी। इस जमीन को खरीदने में करीब 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जैसे ही जमीन की प्रक्रिया पूरी होगी, इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा।

गुरुग्राम और दिल्ली में अंडरग्राउंड स्टेशन
इस रूट पर कुल 17 स्टेशन बनेंगे, जिनमें से 8 स्टेशन अंडरग्राउंड यानी जमीन के नीचे होंगे। दिल्ली में 3 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे – INA, मुनिरका और एरो सिटी। गुरुग्राम में 5 अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे, साइबर सिटी, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर। बाकी स्टेशन एलिवेटेड यानी ऊपर बने हुए होंगे।

फायदे

  • यह ट्रेन दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी और नीमराना जैसे इलाकों को आपस में जोड़ेगी।
  • यात्रियों का सफर तेज, आरामदायक और सुरक्षित होगा।
  • औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।
  • सार्वजनिक परिवहन का एक और शानदार विकल्प मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में घर बनाना होगा आसान, इन जिलों में 4 नए सेक्टर का होगा निर्माण