mahakumbh 2025: फरीदाबाद से महाकुंभ मेले के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू, जानें किराया....
mahakumbh 2025: हरियाणा सरकार की ओर से विभिन्न जिलों से महाकुंभ के लिए बसों का संचालन किया गया है। इसी कड़ी में आज फरीदाबाद से इसकी शुरुआत की गई है।

TOP HARYANA: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा परिवहन विभाग ने महाकुंभ मेले के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से रोडवेज की बसों का संचालन किया है।
इससे पहले पलवल और अब फरीदाबाद के बल्लभगढ़ डिपो से महाकुंभ मेले के लिए 2 रोडवेज की बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाई गई है। सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कुंभ के मेले में जाए और इस एक सफल मेला बनाए। यात्रियों को आने-जानें में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना इसके लिए विभाग की ओर से बसों का संचालन किया जा रहा है।
जानें बस का शेड्यूल
बल्लभगढ़ रोडवेज डिपो के प्रबंधक लेखराज ने बताया कि ये दोनों बसें फरीदाबाद से सुबह साढ़े 8 और फिर उसके बाद में 9 बजे रवाना होकर रात को करीब साढ़े 8 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। अगले दिन शाम को 6 बजे वापस फरीदाबाद के लिए रवाना होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या और परमिट के आधार पर महाकुंभ मेले के लिए और भी कई बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। एक बार यहां से दो बसों का संचालन किया गया है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष छूट
जिला महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि महाकुंभ मेले के लिए पिछले शुक्रवार से 2 बसों को प्रयागराज के लिए हरी झंडी दिखाई जा चुकी है। ये दोनों ही बसे प्रयागराज के रोजाना चक्कर लगाती है। रोडवेज की ओर से प्रति व्यक्ति किराया 944 रूपए रखा गया है।
वहीं, प्रदेश के सीनियर सिटीजन को सरकारी बस किराए में 50% की छूट दी जा रही है। यानि कि वे आधा किराया मात्र 472 रूपए देकर कुंभ की यात्रा कर सकतें है। परिवहन विभाग द्वारा महाकुंभ मेले के लिए सीधी बस सेवा को लागू करने पर यहां के स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया।
लोगों का कहना है कि कुंभ के लिए सीधी बस सेवा से सफर करना बेहद ही आसान हो जाता है। हरियाणा सरकार ने बहुत ही अच्छी पहल की है। लोगों में खुशी की लहर है। सरकार ने बुजुर्गो के लिए किराए में 50% की छूट देकर बहुत ही सराहनीय काम किया है। सरकार की इस पहल से अब बुजर्ग भी कुंभ के मेले की यात्रा कर सकेंगे।