हरियाणा में शराब हो सकती है महंगी, नई नीति पर आज कैबिनेट की मुहर संभव

Top Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी की अध्यक्षता में आज दोपहर 2 बजे हरियाणा मंत्रिमंडल की अहम बैठक होने जा रही है| इस बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए तैयार की गई नई आबकारी नीति को मंजूरी दी जा सकती है| सूत्रों के अनुसार इस नई नीति से सरकार को करीब 14,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा|
बता दें की नई नीति को मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा में शराब के दाम बढ़ सकते हैं| हालांकि, शराब ठेकों की संख्या में इजाफा करने का सरकार का कोई मूड नहीं है| फिलहाल राज्य में करीब 2400 शराब के ठेके हैं और इनकी नीलामी इस बार भी खुली बोली के जरिए की जाएगी|
सरकार ने शराब बिक्री व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए आबकारी और कराधान विभाग के सभी दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का अहम फैसला भी लिया है| मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों का कहना है कि देसी और विदेशी शराब की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी की जा सकती है ताकि निर्धारित राजस्व लक्ष्य को पूरा किया जा सके|
Also Read- Haryana Weather: सावधान! हरियाणा के इन जिलों में अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी