top haryana

KVS Recruitment: केंद्रीय विद्यालय में टीचर की नौकरी कैसे मिलेगी, जानें आयु सीमा और नियम

KVS Recruitment 2025: केंद्रीय शिक्षालय देश के शीर्ष सरकारी स्कूलों की लिस्ट में शामिल है। केंद्रीय शिक्षालय शिक्षक भर्ती से जुड़ी प्रत्येक जानकारी KVS की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है, आइए जानें कैसे...
 
KVS Recruitment: केंद्रीय विद्यालय में टीचर की नौकरी कैसे मिलेगी, जानें आयु सीमा और नियम
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana : केंद्रीय शिक्षालय संगठन ने केवी में अध्यापक की भर्ती के नियम निर्धारित किए हैं। ये नियम अलग-अलग शिक्षण पदों, जैसे प्राइमरी टीचर (PRT),पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती पर लागू किए जाते हैं। केंद्रीय अध्यापक भर्ती कि अधिसूचना केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर चेक कर सकते हैं। पदों के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास करना जरूरी है।

केंद्रीय शिक्षालय शिक्षक भर्ती नियम

केंद्रीय संस्थान में शिक्षक बनने के लिए आपको भर्ती की प्रक्रिया से जुड़ी प्रत्येक डिटेल पता होनी चाहिए।इससे शिक्षक भर्ती के लिए याचना करना और उसकी तैयारी करना आसान हो जाता है।

केंद्रीय शिक्षालय में शिक्षक बनने के लिए योग्यता

केंद्रीय शिक्षालय में टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं।आप इनमें से किसी भी अध्यापक की भर्ती के योग्य हैं,उनकी रिक्त स्थान चेक करके आवेदन कर सकते हैं।

प्राइमरी टीचर (PRT)

  • न्यूनतम 50% अंकों के साथ (10+2) पास हो ।
  • दो साल का प्रमाण-पत्र इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या चार साल का बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed).
  • केंद्रीय  अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) पेपर-I पास करना जरूरी है ।

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)

  • संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री
  • बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) या समकक्ष
  • CTET पेपर-II पास करना अनिवार्य
  • हिंदी और अंग्रेजी में एक्सपर्ट
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)

केंद्रीय शिक्षालय में शिक्षक भर्ती के लिए आयु सीमा
PRT:  30 वर्ष
TGT:  35 वर्ष
PGT:  40 वर्ष

केंद्रीय शिक्षालय में अध्यापक का चयन कैसे होता है?

लिखित परीक्षा

KVS अलग- अलग पदों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित करता है। इसमें सामान्य ज्ञान, शिक्षण अभियोग्यता और संबंधित विषय के प्रश्न शामिल किए जाते हैं।

इंटरव्यू

लिखित पेपर में सफल प्रार्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। PRT के लिए साक्षात्कार वैकल्पिक हो सकता है लेकिन TGT और PGT के लिए जरूरी है।

अंतिम चयन

लिखित पेपर और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

केंद्रीय शिक्षालय में अध्यापक भर्ती के लिए याचना कैसे करें?

केंद्रीय शिक्षालय में शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में याचना करनी होती है। सरकारी अध्यापक बनने के KVS की ऑफिशियल वेबसाइट (kvsangathan.nic.in) पर याचना कर सकते हैं।