top haryana

Haryana news: हरियाणा के इस जिले में खुलेगा देश का तीसरा टेस्ला शोरूम, इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी

Haryana news: हरियाणा के लोगों के लिए एक बड़ी और रोमांचक खबर आई है, आइए जानें किस जिले में खुलने जा रहा है नया टेस्ला शोरूम...
 
टेस्ला शोरूम
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: दिल्ली और मुंबई के बाद अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला हरियाणा के गुरुग्राम में अपना तीसरा शोरूम खोलने जा रही है। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों के शौकीनों को अपने ही राज्य में टेस्ला की गाड़ियां देखने और खरीदने का मौका मिलेगा।

सोहना रोड पर 51 हजार स्क्वेयर फीट में बनेगा शोरूम
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सोहना रोड पर स्थित ऑर्किड बिजनेस पार्क में टेस्ला ने लगभग 51 हजार स्क्वेयर फीट का एरिया 9 साल के लिए पट्टे पर लिया है। इस जगह पर कंपनी का शोरूम, सर्विस सेंटर और वेयरहाउस तैयार किया जाएगा।

यह पट्टा 15 जुलाई 2025 से लागू हुआ है और इसका रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई 2025 को किया गया है। टेस्ला यहां से गाड़ियों की बिक्री, सर्विस और स्टॉकिंग जैसे काम शुरू करेगी।

किराया और अन्य शर्तें
पहले साल के लिए टेस्ला ने इस प्रॉपर्टी का 40.17 लाख रुपये प्रति माह किराया तय किया है, जो हर साल बढ़ेगा। साथ ही टेस्ला ने 2.41 करोड़ रुपये सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा की है। शर्तों के मुताबिक, कंपनी को हर महीने का किराया हर महीने की 7 तारीख से पहले चुकाना होगा।

इस जगह पर 51 पार्किंग स्लॉट भी मिलेंगे जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को पार्किंग की परेशानी नहीं होगी। इससे यह जगह लोगों के लिए काफी सुविधाजनक रहेगी।

भारत में लॉन्च होंगे टेस्ला के पॉपुलर मॉडल
कंपनी की योजना है कि भारत में सबसे पहले Model Y और कुछ अन्य लोकप्रिय टेस्ला गाड़ियां लॉन्च की जाएंगी। टेस्ला की ये गाड़ियां प्रीमियम सेगमेंट की होंगी लेकिन कंपनी की कोशिश है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके।

गुरुग्राम में बनेगा सुपरचार्जर नेटवर्क
टेस्ला सिर्फ शोरूम ही नहीं बल्कि गुरुग्राम में अपना सुपरचार्जर नेटवर्क भी स्थापित करने की योजना बना रही है। इससे टेस्ला गाड़ियों को तेजी से चार्ज किया जा सकेगा और लोगों को लंबी दूरी तय करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

पहले स्टेप में होगी गाड़ियों की डिलीवरी
शुरुआत में गुरुग्राम से गाड़ियों की डिलीवरी की जाएगी, जिससे हरियाणा और आसपास के राज्यों के ग्राहक आसानी से टेस्ला गाड़ियां खरीद सकेंगे।