IND vs AUS Live: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल आज, जानें कैसा होगा दुबई की पिच का मिजाज

Top haryana: ICC के नॉकआउट मैचों में 8 बार भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ है। इस दौरान दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं। लेकिन पिछले 3 ICC नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ही बाजी मारी है।
टीम ऑस्ट्रेलियाई का स्क्वॉड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, कूपर कोनोली, एडम जम्पा।
टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
ICC वनडे टूर्नामेंट के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच 18 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच और टीम इंडिया ने 7 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा था।
दुबई में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 5 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 4 मुकाबलों में बाजी मारी है और सिर्फ 1 मैच में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने दुबई में आखिरी वनडे साल 2019 में खेला था। यानी वह लगभग 6 साल के बाद यहां वनडे मैच खेलेगी।
भारत का सेमीफाइनल तक का सफर
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीता था। उस मैच में भारत ने 6 विकेट से बाजी मारी थी। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया। ग्रुप स्टेज में भारत इकलौती टीम रही जिसने तीनों मुकाबले जीते।
पिच का मिजाज?
भारतीय टीम ने सभी मैच दुबई में खेले हैं। तीनों मैचों में पिच धीमी रही थी और 250 से ज्यादा का स्कोर नहीं बन पाया।
दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत 2:30 बजे होगी, वहीं टॉस 2 बजे होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। ये अहम मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब दोनों टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। ग्रुप स्टेज में दोनों ही टीमों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने अपने तीनों मुकाबलों में बाजी मारी थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच जीते थे और 1 मैच बारिश में धुल गया था। बता दें, इन दोनों ही टीमों की नजर अपने तीसरे खिताब पर हैं। अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है।