top haryana

IGNOU Admission: IGNOU में एडमिशन की लास्ट डेट फिर बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

IGNOU Admission: IGNOU में एडमिशन लेने की तारीख को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है, आइए जानें अब कब तक कर सकते है आवेदन...
 
IGNOU Admission
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सेशन के लिए एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। अब छात्र 15 सितम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे में जो भी विद्यार्थी इग्नू से पढ़ाई करना चाहते हैं उनके पास अभी भी मौका है कि वे अपनी पसंद के कोर्स में दाखिला ले सकें। विश्वविद्यालय यूजी (स्नातक), पीजी (स्नातकोत्तर), विदेशी छात्रों के IOP प्रोग्राम्स सहित डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड में कई तरह के कोर्सेज ऑफर करता है।

IGNOU के कोर्सेज में एडमिशन का मौका

जो भी छात्र इग्नू से पढ़ाई करना चाहते हैं, वे अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन लर्निंग या डिस्टेंस लर्निंग मोड में से किसी एक को चुन सकते हैं। साथ ही SAARC, Non-SAARC, FSRI और NRI विदेशी छात्र भी इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। इग्नू अब 4 साल के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में भी प्रवेश दे रहा है, जो कि नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत शुरू किए गए हैं।

IGNOU में एडमिशन के लिए कैसे करें आवेदन?

अगर आप IGNOU में जुलाई 2025 सेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा। वहां होमपेज पर 'Admission' सेक्शन में जाकर, जिस कोर्स में आप एडमिशन लेना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद “Click here for New Registration” वाले लिंक पर क्लिक करें और अपनी बेसिक डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके बाकी डिटेल्स भरें और डॉक्युमेंट्स अपलोड करें। अंत में कोर्स के अनुसार फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

एडमिशन वापस लेने की सुविधा भी उपलब्ध

अगर किसी कारणवश आप एडमिशन लेने के बाद कोर्स करना नहीं चाहते तो इग्नू इसके लिए भी विकल्प देता है। यूनिवर्सिटी द्वारा तय की गई शर्तों के अनुसार आप एक निश्चित समय के भीतर अपना एडमिशन वापस ले सकते हैं।

समय के अनुसार फीस में कुछ कटौती कर दी जाती है और बाकी राशि लौटा दी जाती है। इससे छात्रों को फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है और वे बिना ज्यादा नुकसान के अपने फैसले पर दोबारा विचार कर सकते हैं।