कैसे आधार बायोमेट्रिक्स करें लॉक: आधार कार्ड के होने वाले गलत प्रयोग से कैसे बचे, आइए जानिए

Top Haryana, New Delhi: आधार कार्ड जरूरी दस्तावेज है। आधार कार्ड 2 यूनीक अंक के साथ आता है। आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज में से एक है। जिसका प्रयोग हर क्षेत्र में किया जाता है।
आपको कहीं सफर करना हो या फिर दाखिला लेना हो या नया बैंक खाता खुलवाना हो। आपको प्रत्येक जगह पर दस्तावेज के रुप में पर आधार कार्ड देना होता है। प्रत्येक उम्र के लोगों के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी है। बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड बनाया जाता है।
इसे ब्लू आधार कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। क्या आपको पता है कि आधार कार्ड आपके लिए धोखाधड़ी और वित्तीय नुकसान की वजह बन सकता है। आपको हमेशा चेक करते रहना चाहिए कि आपके आधार कार्ड का प्रयोग कही गलत जगह और गलत तरीके से ना किया जा रहा हो।
आधार हिस्ट्री की कैसे चेक करें (UIDAI)
- सबसे पहले आप MyAadhaar के पोर्टल पर जाएं।
- इसके बाद इलकी ऑफिशियल वेबसाइट MyAadhaar पर जाएं।
- इस में एक विकल्प आएगां आधार ,उस में अपना आधार नंबर डाले।
- आपके आधार से लिंक नंबर पर एक OTP आएगा उस को भरे और लॉगिन करें।
- अब कैप्चा कोड को डालकर सब्मिट करें।
- इसके बाद प्रमाणीकरण हिस्ट्री को चुने और उस समय को सेलेक्ट करें, जिसे आप चेक करना चाहते हैं।
- आपको कोई संदेहपूर्ण एक्टिविटी दिखें, तो तुरंत रिपोर्ट करें।
अन-अथरॉइज्ड एक्टिविटी को रिपोर्ट कैसे करें
आपको आधार नंबर से लिंक संदिग्ध प्रक्रिया दिखती हैं, तो आप सबसे पहले आपको UIDAI (Unique Identification Authority of India) के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करे।
इसेक बाद आप अपनी शिकायत को help@uidai.gov.in पर ईमेल जरुर करें।