top haryana

Holi Special Train: नई दिल्ली से बिहार आना जाना हुआ आसान, यात्रियों के लिए होली स्पेशल ट्रेनों की गई घोषणा 

Holi Special Train: होली के पावन पर्व पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर राजेंद्र नगर, दानापुर और सहरसा से नई दिल्ली और आनंद विहार के लिए चलायी जाने वाली है होली स्पेशल ट्रेन। 

 
Holi Special Train: नई दिल्ली से बिहार आना जाना हुआ सरल, यात्रियों के लिए होली स्पेशल ट्रेनों की गई घोषणा 
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: होली को लेकर ट्रेनों में टिकट के लिए मारामारी मची हुई है, नई दिल्ली से बिहार आने जाने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है, फ्लाइट का किराया भी 3 गुना अधिक हो गया है, बसें लगातार फुल चल रही है। एडवांस में ही सारी सीटें फुल हो गई है, जिससे बिहार आने वाले लोग परेशान हो रहे है, टिकट खरीदने के लिए अधिक पैसे देने को भी तैयार है।

लोगों की इस परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे की तरफ से पूर्व में चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेनों के अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब होली स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने का निर्णय लिया है।

स्पेशल ट्रेनों से बिहार

रेलवे की तरफ से होली के वक्त नई दिल्ली से बिहार आने के लिए कुल 12 ट्रेनों की सौगात मिली है, इन ट्रेनों में फिलहाल सीटें खाली है, जल्दी बुकिंग कर लेने पर सीट मिलने संभव है, होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर राजेंद्र नगर, दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर और सहरसा से नई दिल्ली और आनंद विहार के लिए चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेने। 

राजेंद्र नगर से नई दिल्ली 

गाड़ी संख्या-02393 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे राजेंद्र नगर से 01 मार्च से 31 मार्च तक गुरूवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 6 दिन चलायी जाएगी, वापसी में गाड़ी संख्या-02394 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 02 मार्च से 01 अप्रैल तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 6 दिन चलायी जाएगी।

दानापुर से आनंद विहार  

गाड़ी संख्या-03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब दानापुर से 02 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी, वापसी में गाड़ी संख्या-03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करके, आनंद विहार से 03 मार्च से 31 मार्च तक हर सोमवार को चलायी जाएगी।

गया से आनंद विहार  

गाड़ी संख्या-02397 गया-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से 02 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी, वापसी में गाड़ी संख्या-02398 आनंद विहार-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 03 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी।

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार  

गाड़ी संख्या-05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब मुजफ्फरपुर से 07 मार्च से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी, वापसी में गाड़ी संख्सा- 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करके, आनंद विहार से 08 मार्च से 29 मार्च तक हर शनिवार को चलायी जाएगी।

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार  

गाड़ी संख्या-05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब मुजफ्फरपुर से 08 मार्च से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी, वापसी में गाड़ी संख्या- 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करके, आनंद विहार से 09 मार्च से 30 मार्च तक हर रविवार को चलायी जाएगी।

सहरसा से आनंद विहार  

गाड़ी संख्या-05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 02 मार्च से 31 मार्च तक गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलायी जाएगी, वापसी में गाड़ी संख्या-05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 04 मार्च से 02 अप्रैल तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलायी जाएगी।