top haryana

Holi Special Train: चंडीगढ़ के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, चलाई जाने वाली है 5 जोड़ी विशेष ट्रेनें

Holi Special Train: महाकुंभ मेला खत्म होते ही इंडियन रेलवे अब होली पर विशेष ट्रेनों के संचालन में जुट गया है, होली के पावन अवसर पर चंडीगढ़ से 5 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

 
Holi Special Train: चंडीगढ़ के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, चलाई जाने वाली है 5 जोड़ी विशेष ट्रेनें
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: महाकुंभ मेला खत्म होते ही इंडियन रेलवे अब होली पर विशेष ट्रेनों के संचालन में जुट गया है, जिसके तहत रेलवे ने सोमवार शाम को विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी है कि 5 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन होली के लिए किया जाएगा। इसमें पहली ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर, दूसरी मऊ से अंबाला कैंट, तीसरी गोरखपुर से अमृतसर, चौथी नई दिल्ली से कटरा और पांचवीं ट्रेन कटरा से बनारस के बीच चलेगी।  

चंडीगढ़-गोरखपुर

ट्रेन संख्या 04504 का चंडीगढ़ से संचालन 6, 13 और 20 मार्च को होगा, चंडीगढ़ से ट्रेन रात 11.35 बजे चलेगी, वापसी में ट्रेन नंबर 04503 का संचालन 7, 14 तथा 21 मार्च को होगा। गोरखपुर से ट्रेन रात 10.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन चंडीगढ़ पहुंचेगी, दोनों दिशाओं में ट्रेन बीच रास्ते अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती में रुकेगी।

मऊ जंक्शन-अंबाला कैंट

ट्रेन नंबर 5301 मऊ जंक्शन से 6, 13, 20 व 27 मार्च को चलेगी, मऊ से ट्रेन सुबह 4.42 बजे रवाना होकर रात 12.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी, ट्रेन नंबर 5302 अंबाला कैंट से 7, 14, 21 व 28 मार्च को चलेगी।

अंबाला कैंट से ट्रेन रात 1.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.30 बजे मऊ जंक्शन पर पहुंचेगी, ट्रेन बीच रास्ते भेलथारा रोड, भाटनी, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मानकपुर, गोंडा, भूरवाल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत व पानीपत रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

गोरखपुर-अमृतसर

ट्रेन नंबर 05005 का संचालन गोरखपुर से 5, 12, 19 व 26 मार्च को होगा, गोरखपुर से ट्रेन दोपहर 2.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.12 बजे अंबाला कैंट और सुबह 9.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी, वापसी में ट्रेन नंबर 05006 अमृतसर से 6, 13, 20 और 27 मार्च को चलेगी।

अमृतसर से ट्रेन का संचालन दोपहर 12.45 बजे होगा, शाम 4.40 पर अंबाला कैंट और अगले दिन सुबह 9.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी, बीच रास्ते ट्रेन दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, भूरवाल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, अंबाला कैंट, ढंढारी कलां, जालंधर सिटी व ब्यास रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

नई दिल्ली-कटरा

ट्रेन नंबर 04081 का संचालन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 8, 10, 12, 15 व 17 मार्च को रात 11.45 बजे होगा, वापसी में ट्रेन नंबर 04082 श्री माता वैष्णो देवी से 9, 11, 16 और 18 मार्च को रात 9.20 बजे चलेगी, बीच रास्ते ट्रेन दोनों दिशाओं में सोनीपत, पानीपत, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट, ढंढारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट और जम्मूतवी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

कटरा-बनारस

ट्रेन नंबर 04604 का संचालन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 9 व 16 मार्च को शाम 6.15 बजे होगा, वापसी में ट्रेन नंबर 04603 बनारस से शाम 5.30 बजे 11 और 18 मार्च को रवाना होगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ व रायबरेली रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।