top haryana

Hisar news: हिसार में रिटायर्ड नर्स गिरफ्तार, बिना पंजीकरण कर रही थी अवैध गर्भपात

Hisar news: इस मामले की शुरुआत तब हुई जब एक महिला पीड़िता ने शिकायत की कि नर्स मंजीत ने उससे 6 हजार 500 रुपये लेकर...
 
हिसार में रिटायर्ड नर्स गिरफ्तार, बिना पंजीकरण कर रही थी अवैध गर्भपात
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा के हिसार जिले के खेड़ी चौपटा गांव से एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां एक रिटायर्ड नर्स मंजीत को बिना किसी वैध पंजीकरण के गर्भपात करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम ने की जिसका नेतृत्व डॉ. अनामिका बिश्नोई कर रही थीं।

पीड़िता की शिकायत पर की गई कार्रवाई
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब एक महिला पीड़िता ने शिकायत की कि नर्स मंजीत ने उससे 6 हजार 500 रुपये लेकर अवैध गर्भपात कराने का वादा किया था।

नर्स ने महिला को कुछ गोलियां दीं और औजारों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि गर्भपात हो गया है। कुछ ही दिनों बाद महिला की तबीयत खराब होने लगी तब उसने अपने पति के साथ अल्ट्रासाउंड करवाया।

भ्रूण अब भी था गर्भ में
अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में सामने आया कि महिला के गर्भ में साढ़े तीन महीने का भ्रूण अभी भी मौजूद है। जब महिला ने दोबारा नर्स से संपर्क किया तो नर्स ने बहाना बनाया कि जुड़वां बच्चे थे एक निकाला गया और दूसरा खुद-ब-खुद बाहर आ जाएगा। यह सुनकर महिला को शक हुआ और उसने स्वास्थ्य विभाग में शिकायत दर्ज करवाई।

दवाइयां, औजार और दस्तावेज जब्त
शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने पीड़िता को दोबारा नर्स के पास भेजा और मौके पर छापा मारा। रेड के दौरान नर्स मंजीत मौके पर मौजूद मिली। जांच में वहां से गर्भपात में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां, औजार और कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए। पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर उसे मिर्चपुर के सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसका मृत भ्रूण का प्रसव करवाया गया।

आरोपी नर्स के खिलाफ केस दर्ज
पूरे मामले में नारनौंद थाने में केस दर्ज किया गया है। आरोपी नर्स को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत के निर्देश पर की गई। कार्रवाई में डॉ. विक्रम गोरिया और पुलिस टीम भी शामिल थी।

पंजीकरण नहीं था नर्स के पास
डॉ. अनामिका बिश्नोई ने बताया कि आरोपी के पास गर्भपात करने के लिए जरूरी पंजीकरण नहीं था और ऐसा करना एमटीपी एक्ट के तहत पूरी तरह गैरकानूनी है। उन्होंने जनता से अपील की कि अगर कहीं भी अवैध गर्भपात या भ्रूण लिंग परीक्षण हो रहा हो तो तुरंत विभाग को सूचना दें।