Hisar news: हिसार नगर निगम में इन 25 कर्मचारियों को नोटिस, RTI से खुली पोल

Top Haryana: हिसार नगर निगम में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा तय नियमों की अनदेखी करना अब भारी पड़ रहा है। निगम प्रशासन ने 25 अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज नहीं की और नियमों को तोड़ा है।
केवल बायोमेट्रिक हाजिरी का आदेश था
पिछले महीने नगर निगम की ओर से सभी कर्मचारियों को साफ निर्देश दिए गए थे कि वे हर दिन केवल बायोमेट्रिक सिस्टम से ही अपनी उपस्थिति दर्ज करें।
इसके बावजूद कई कर्मचारियों ने या तो सिर्फ एक-दो दिन ही ऐसा किया या फिर बायोमेट्रिक सिस्टम से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। यह सीधा आदेशों का उल्लंघन और अनुशासन का पालन नहीं किया गया माना गया है।
25 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा ने संबंधित 25 अफसरों और कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया है।
इन सभी से लिखित में जवाब मांगा गया है कि आखिर इन्होंने बायोमेट्रिक उपस्थिति क्यों नहीं लगाई। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं आया तो इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
जिन कर्मचारियों को नोटिस मिला
जिन लोगों को नोटिस भेजा गया है। उनमें सहायक इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, लिपिक, माली, इलेक्ट्रिशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सुपरवाइजर जैसे कर्मचारी शामिल हैं। कुछ कर्मचारी HKRN (हरियाणा कौशल रोजगार निगम) से जुड़े हुए हैं।
इनके नाम कर्मपाल, संदीप कुमार, अभिषेक, अजय, अजय कुमार, अंकुर, कुलदीप, अक्षय, अनिल कुमार, अर्जुन कुमार, नवदीप राणा, अरविंद कुमार, अशोक कुमार, असलम, कुमारी बुलबुल, दर्शन, जसदीप, महेश कुमार, मयंक, मीनू बैनीवाल, मोनू, राजेश्वर शर्मा, राजेश कुमार और रिपल हैं ।
RTI से सामने आई सच्चाई
अग्रसेन कॉलोनी निवासी रविंद्र बिश्नोई ने सूचना के अधिकार अधिनियम (RTI) के तहत नगर निगम से बायोमेट्रिक हाजिरी से जुड़ी जानकारी मांगी थी। जब जानकारी सामने आई तो पता चला कि करीब 485 कर्मचारी बायोमेट्रिक हाजिरी से बचते आ रहे हैं।
इनमें पीए, स्टेनो, अकाउंट अफसर, अनुभाग अधिकारी, एक्सइएन, जेई, कानूनी सहायक, ड्राफ्टमैन, पंप ऑपरेटर, माली, इलेक्ट्रिशियन, बेलदार, चपड़ासी और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे कई पदों पर काम करने वाले लोग शामिल हैं।
अब बढ़ी निगरानी
RTI के खुलासे के बाद नगर निगम प्रशासन ने बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था पर सख्त निगरानी शुरू कर दी है। अब सभी कर्मचारियों की उपस्थिति को हर दिन मॉनिटर किया जा रहा ह, ताकि कोई नियमों का उल्लंघन न कर सके।
अधिकारियों का कहना है कि आगे भी यदि कोई लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।