Hisar News: शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कराने के नाम पर युवक से 18 लाख रुपये ठगे,जानें पूरी खबर...

TOP HARYANA: देश में साइबर क्राइम इस कदर बढ़ गया है कि आए दिन लोग किसी न किसी तरह से नए लोगों को अपने जाल में फंसा लेते है। ऐसा ही एक ताजा मामला हिसार से सामने आया है। यहां पर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। इस मामले में साइबर थाना पुलिस ने दो आरोपियों फतेहाबाद निवासी सोनू और फरीदाबाद निवासी सुधीर यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिनों के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता के साथ में पुछताछ करेगी। इस पूरे मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी प्रदीप ने बताया कि गत 27 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर एक दुकान संचालक से धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि 8 नवंबर 2024 को उसके फोन पर ऐश्वर्य शास्त्री नाम के एक शक्स का फोन आया। उसने अपने आप को बातचीत में एक फाइनेंशियल कंपनी का कर्मी बताया और यह भी कहा कि वे ट्रेडिंग आदि का काम करते हैं। उसके बाद 20 दिसंबर को उसने एक लिंक भेजा और सारे दस्तावेज लेने के बाद उसका ट्रेडिंग अकाउंट खोल दिया।
21 दिसंबर 2024 को शिकायतकर्ता ने लिंक एप से कस्टमर केयर नंबर पर किसीअनिल नामक युवक से बात की,उसके बाद में उसके द्वारा बताएं गए अकाउंट में 50 हजार रुपये भेज दिए। इसी तरह अलग-अलग तारीख पर शिकायतकर्ता ने पैसे ट्रांसफर किए।
13 दिसंबर को ऐश्वर्य शास्त्री ने शिकायतकर्ता से कहा कि उसके ट्रेडिंग के अकाउंट में 33 लाख 84 हजार रुपये हैं और उन्हें इन सब पैसों को निकालने के लिए लाभ का 20 प्रतिशत जमा करवाना होगा। इस तरह शिकायतकर्ता से कुल 18 लाख 105 रुपये की ठगी की गई।
निवेश करने के लिए किसी भी अंजान सोशल मीडिया ग्रुप पर न करे भरोसा : पुलिस अधीक्षक
जिला पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार ने कहा है कि किसी भी तरह के जैसे स्टॉक खरीदने, बेचने के लिए मुफ्त में ट्रेडिंग टिप्स की पेशकश करके निवेश करने के लिए लोभ देने वाले विज्ञापनों पर कभी भी विश्वास न करे।
साइबर क्राइम की लगातार बढ़ रही घटनाओं पर कहा कि लोगों के पास अगर इस तरह के कोई फोन कॅाल्स आती है तो उनको तुरन्त पुलिस के पास में फोन करना चाहिए।