top haryana

Hisar News: वॉटर शॉर्टेज के चलते किसानों का विरोध, सरकार को दी चेतावनी

Hisar News: हिसार के किसानों की सरकार को चेतावनी, पानी की कमी का असर दिखा हिसार में...
 
Hisar News: वॉटर शॉर्टेज के चलते किसानों का विरोध, सरकार को दी चेतावनी
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana, Hisar News: इन दिनों हरियाणा-पंजाब के बीच चल रहे जल विवाद (Haryana Punjab Water Dispute) का असर अब हरियाणा के हिसार  शहर में भी दिखने लगा है| पानी की नहरें बंद होने की वजह से हिसार में पानी की गंभीर कमी हो गई है (Water Shortage In Hisar), और जलघर में भी सिर्फ कुछ ही दिनों का पानी बचा हुआ है| इस स्थिति में स्थानीय लोगों को पानी के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है| नहरों में पानी न आने के कारण किसानों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और सरकार से तत्काल राहत की मांग की|

Also Read- Haryana News: छात्र अब सुधारेंगे फैमिली आईडी की गलतियां, जानें कैसे मिलेगा फायद
पानी की कमी से लोग बेहाल
हिसार में जल संकट गहराया हुआ है और लोगों को पीने और नहाने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है| जलघर में पानी की आपूर्ति कम हो गई है, और इसे बचाने के लिए पंप सेट लगाए जा रहे हैं| इसके बावजूद, कई क्षेत्रों में पानी की स्थिति गंभीर बनी हुई है| कैमरी रोड और महावीर कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में पानी कुछ दिनों के लिए बचा है, लेकिन नहरों में पानी नहीं आने के कारण लोगों को मुश्किल हो रही है| प्रशासन ने पानी की बर्बादी से बचने के लिए लोगों से अपील की है कि वे पानी का उपयोग समझदारी से करें|
जल संग्रहण के प्रयास
हिसार नगर निगम के मेयर ने यह भरोसा दिलाया है कि किसी भी हालत में शहरवासियों को पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी| जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आरडी शर्मा ने कहा कि जलघर में पानी भरने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा पानी का संग्रहण हो सके| प्रशासन और स्थानीय अधिकारी मिलकर इस संकट से निपटने की कोशिश कर रहे हैं| हिसार के नागरिकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पानी की कमी की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की मांग की है|
किसानों का विरोध
पानी की कमी के कारण किसानों ने भी प्रदर्शन किया| पगड़ी संभाल जट्टा और जल संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों किसानों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया| किसानों ने बताया कि नहरों में पानी की आपूर्ति बंद होने से खेती की स्थिति बेहद खराब हो गई है| किसानों ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है और चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे|

Also Read- पानी विवाद: पंजाब-हरियाणा के बीच टकराव, केंद्र ने की आपात बैठक