Hisar HAU News: एचएयू हिसार छात्र आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन, खड़गे बोले – संसद में उठाएंगे मुद्दा
Hisar HAU News: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार (HAU Hisar) के छात्रों के विरोध को मिला बड़ा सियासी समर्थन, कुलपति को हटाने की मांग तेज़...
Top Haryana News, Digital Desk: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University - HAU), हिसार में छात्रवृत्ति (Scholarship) नियमों में बदलाव के विरोध में चल रहे छात्रों के आंदोलन को अब राजनीतिक ताकत मिलती जा रही है| कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने इस प्रदर्शन का खुला समर्थन करते हुए छात्रों को भरोसा दिलाया है और विपक्ष पर सीधा निशान लगाया है, साथ में अश्वशन दिया है कि उनकी आवाज संसद में उठाई जाएगी|
खड़गे ने वीडियो कॉल के जरिए छात्रों से बातचीत की और उन्हें hau के छात्रों को भरोसा दिलाया है कि उनकी मांगों को संसद के मानसून सत्र में प्रमुखता से रखा जाएगा| उन्होंने छात्रों से दिल्ली आकर आगे की रणनीति पर चर्चा करने का भी निमंत्रण दिया है| Hisar HAU News
20 से अधिक छात्र घायल
hau Hisar में प्रदर्शन के दौरान हुई झड़पों में लगभग 20 छात्र घायल हुए हैं और कुछ छात्रों के सिर पर डंडा लगने से टांके भी आए है| छात्रों का आरोप है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और सुरक्षा गार्डों ने उन पर हमला किया| इसके चलते छात्रों का गुस्सा और भी भड़क गया है|
एचएयू के गेट नंबर 4 पर छात्र पिछले कई दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं| वे न सिर्फ छात्रवृत्ति के नए नियमों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, बल्कि कुलपति को हटाने की भी ज़ोरदार मांग कर रहे हैं| Hisar HAU News
सियासी समर्थन में जेजेपी और आईएनएलडी भी शामिल
कांग्रेस के अलावा दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) और ताऊ देवीलाल चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) जैसे दल भी हिसार में छात्र आंदोलन के समर्थन में आ गए हैं| जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने कुलपति को हटाने और छात्रों की सभी मांगों को स्वीकार करने की मांग की है और इस घटना पर मोजूदा सरकार पर वार किया है|
हुड्डा का कहना है कि सिर्फ एफआईआर (FIR) दर्ज करने से हालात नहीं सुधरेंगे, बल्कि प्रशासन को छात्रों की बात समझनी होगी| उन्होंने प्रशासन पर छात्रों के साथ सख्ती बरतने का आरोप लगाया है| Hisar HAU News
रणदीप सुरजेवाला ने साझा किया खड़गे की बातचीत का वीडियो
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (X, पूर्व में ट्विटर) पर मल्लिकार्जुन खड़गे और छात्रों के बीच हुई बातचीत का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि कांग्रेस पूरी तरह से छात्रों के साथ खड़ी है|
आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी ( @kharge ) ने शांतिप्रिय आंदोलन पर बैठे चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के छात्रों से वीडियो कॉल पर बात की व स्कॉलरशिप को बंद करने, LVD सीट कम करने तथा भाजपा सरकार द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज व गुंडागर्दी करने… pic.twitter.com/xuJgTGxeco
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 17, 2025
आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी ( @kharge ) ने शांतिप्रिय आंदोलन पर बैठे चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के छात्रों से वीडियो कॉल पर बात की व स्कॉलरशिप को बंद करने, LVD सीट कम करने तथा भाजपा सरकार द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज व गुंडागर्दी करने… pic.twitter.com/xuJgTGxeco
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 17, 2025
यह आंदोलन सिर्फ छात्रवृत्ति की राशि को लेकर नहीं, बल्कि इसके लिए तय किए गए नए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) को लेकर है| छात्रों का कहना है कि इन बदलावों से बड़ी संख्या में गरीब और जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ेगा| Hisar HAU News