Hisar Airport News: हिसार एयरपोर्ट को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, फटाफट देखें
Haryana news: हरियाणा के हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, आईये जानें इस खबर के माध्यम से...

TOP HARYANA: हरियाणा के हिसार स्थित एयरपोर्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस एयरपोर्ट का निर्माण का काम अब अंतिम चरण में चल रहा है। यहां अब इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों की 3 दिनों तक रिहर्सल चलेगी।
हिसार एयरपोर्ट पर बने रनवे पर एयरफोर्स का 4 से लेकर 7 फरवरी तक ट्रैनिंग का कार्यक्रम चलेगा। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है।
एमरजेंसी में यूज करने की तैयारी में सरकार
हरियाणा के सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के ग्रुप कैप्टन रितम कुमार हिसार में होनें वाले इस रिहर्सल का नेतृत्व करेंगे। करीब 18 पायलट हिसार एयरपोर्ट पर आएंगे और 3 दिनों तक यही पर ही रूकेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर इंडियन एयरफोर्स की तरफ से हिसार जिला प्रशासन को इस संबंध में पत्र लिखकर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गई है।
हिसार एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के बड़े अफसरों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ में एक बैठक होगी, जिसमें 3 दिनों तक चलने वाले इस ट्रैनिंग कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। ऐसा भी बताया जा रहा है कि हिसार एयरपोर्ट को भविष्य में सेना एमरजेंसी के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन ये तो सिर्फ कयास की लगाए जा रहे है।
इस बारें में अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। हिसार एयरपोर्ट इसलिए भी बड़ा महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से सिरसा और अंबाला का एयरपोर्ट बहुत ज्यादा दूरी पर नहीं है। हिसार का एयरपोर्ट अभी थोड़े दिनों में शुरू होने वाला है।
सरकार की ओर से इसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में चल रही है। सरकार को जैसे ही यहां से उड़ाने भरने के लिए मंजूरी मिलती है तब से यहां से उड़ाने भरनी शुरू हो जाएंगी।
सुरक्षा को लेकर जांची जाएगी तैयारी
हिसार के सातरोड़ में भारतीय सेना की एक छावनी है। ऐसे में अब इस एयरपोर्ट को सेना अपनी तैयारियों के तौर पर भी देख रही है।सिरसा और अंबाला एयरपोर्ट को बैकअप देने के लिए हिसार के एयरपोर्ट पर बनी नई हवाई पट्टीयों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अब यहां से वायुसेना के पायलट जेट उड़ाकर हिसार से सिरसा और अंबाला के लिए जल्दी पहुंच सकते हैं, इसकी भी संभावनाएं तलाशी जाएंगी। प्रशासन की ओर से इसको लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई है।