Haryana news: हरियाणा में पहला बिना बूथ वाला टोल प्लाजा तैयार, इस तरह ऑटोमैटिकली कट जाएगा टैक्स

Top Haryana: यह टोल प्लाजा दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर बजघेड़ा में स्थित है। इसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने तैयार किया है। इस टोल प्लाजा पर किसी तरह का बूथ या कर्मचारी नहीं होंगे। जैसे ही गाड़ी टोल प्लाजा के पास करीब 50 मीटर दूरी पर पहुंचेगी गाड़ी से ऑटोमैटिक फास्टैग के जरिए टोल टैक्स कट जाएगा और गाड़ी बिना रुके आगे बढ़ सकेगी।
इस टोल प्लाजा पर हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यहां पर सेंसर युक्त बूम बैरियर लगाए गए हैं, जो एडवांस टोल मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़े हैं। जैसे ही वाहन सेंसर की रेंज में आता है, फास्टैग से पैसे कटते हैं और बूम बैरियर खुद-ब-खुद ऊपर हो जाता है। इससे गाड़ियों को रुकना नहीं पड़ेगा और समय की बचत होगी।
यह भी पढ़ें- Haryana news IMT: हरियाणा के इन 10 जिलों में बनेगी नई आईएमटी, सरकार ने करी घोषणा
इस सिस्टम को चलाने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसमें इंजीनियर की ड्यूटी रहेगी। किसी तकनीकी खराबी की स्थिति में तुरंत उसे ठीक किया जाएगा। NHAI का कहना है कि जब तक यह सिस्टम पूरी तरह लागू नहीं होता, तब तक दोनों तरफ एक-एक लेन में कैश की सुविधा दी गई है। लेकिन बाद में इसे भी बंद कर दिया जाएगा।
टोल प्लाजा पर लगे कैमरे और सेंसर हाई रेजोल्यूशन के हैं। इनकी रेंज 50 मीटर तक की है, जिससे कोई भी गाड़ी बिना टोल दिए नहीं निकल सकेगी। इसके अलावा सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर भी सेंसर लगाए गए हैं।
फ्यूचर प्लान के तहत यहां पर एक और नई तकनीक लाई जा रही है, जिसमें फास्टैग और बूम बैरियर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके तहत जब गाड़ी हाईवे पर चढ़ेगी, तब उसकी यूनिक आईडी जनरेट होगी और जैसे ही गाड़ी टोल प्लाजा की रेंज में आएगी तो अपने आप ही बैंक खाते से टोल टैक्स कट जाएगा। यानी पूरी तरह से बिना रुकावट सफर संभव होगा।
इस टोल प्लाजा के शुरू होने के साथ ही गुरुवार से एयरपोर्ट से गुरुग्राम तक बनी नई टनल को भी ट्रायल के लिए खोला जाएगा। यह टनल भी इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है। NHAI ने अभी तक इस टोल प्लाजा की दरों का ऐलान नहीं किया है लेकिन अनुमान है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की तरह यहां भी प्रति किलोमीटर 2 रुपए से ज्यादा टोल हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Metro Update: फरीदाबाद से गुरुग्राम का सफर अब होगा आसान, जल्द शुरू होगी नई मेट्रो लाइन