top haryana

Haryana news: हरियाणा में नई रेलवे लाइन का तोहफा, अब दिल्ली से जुड़ेंगे ये तीन जिले

Haryana news: हरियाणा में नई रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है, आइए जानें इसके बारें में विस्तार से...
 
रेलवे लाइन
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा के लोगों के लिए खासकर मेवात क्षेत्र के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से रेलवे लाइन की जो मांग की जा रही थी, अब वह पूरी होने जा रही है। केंद्र सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और इसके लिए जरूरी बजट भी जारी कर दिया गया है।

50 साल पुराना सपना होगा पूरा
मेवात क्षेत्र के लोगों का रेल यात्रा का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। यह मांग 1971 से की जा रही थी, जब उस समय के सांसद चौधरी तैयब हुसैन ने इस क्षेत्र में रेलवे लाइन लाने की बात रखी थी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है।

2 हजार 500 करोड़ का बजट मंजूर
सरकार ने इस परियोजना के लिए 2 हजार 500 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर दी है। इस नई रेलवे लाइन के तहत दिल्ली से सोहना और फिर फिरोजपुर झिरका होते हुए अलवर (राजस्थान) तक कुल 104 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बनाई जाएगी। इस रेल लाइन पर 7 स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव है। हालांकि जरूरत के अनुसार यह संख्या आगे बढ़ भी सकती है।

तीन साल में पूरा होगा काम
यह रेलवे प्रोजेक्ट अगले तीन सालों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल इसके लिए बाकी की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं ताकि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।

बार-बार हुआ था सर्वे
इस परियोजना के लिए अब तक 5 बार सर्वे कराया गया लेकिन हर बार सिर्फ वादे ही किए गए। हर चुनाव में राजनीतिक दलों ने नूंह और आसपास के इलाकों को रेलवे लाइन से जोड़ने का वादा किया, मगर कभी योजना को मंजूरी नहीं मिली। अब आखिरकार मोदी सरकार ने पिछले बजट में इस योजना को मंजूरी दी है।

नूंह को मिलेगा विकास का रास्ता
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह ने संसद में यह मुद्दा उठाया था कि नूंह देश का सबसे पिछड़ा जिला है और वहां रेलवे सुविधा न होना विकास में बड़ी रुकावट है। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अब जब नूंह रेलवे से जुड़ जाएगा तो यह क्षेत्र तरक्की की राह पर बढ़ेगा और पिछड़ेपन का टैग भी हटेगा।

Delhi-Jaipur Expressway: इस एक्सप्रेसवे पर नहीं लगेगा जाम, मानेसर तक बनेगा नया एलिवेटेड रोड