Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज की नई पहल, बस का पता करने के लिए यात्रियों को मिलेगी फोन पर सुविधा किया एप का निर्माण
Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी ही खुशखबरी मिलने वाली है, सफर करना होगा अब आसान जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..

TOP HARYANA: हरियाणा रोडवेज में सफर करना होगा अब आसान। हरियाणा रोडवेज कि तरफ से एक एसी एप को लागू किया जा रहा है। जिससे यात्री मोबाइल पर रोडवेज बसों की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी, हरीयाणा सरकार का यह एक सराहनिय योजना है। जिसके कारण यात्रियों को अब परेशान नही होना पड़ेगा बल्कि मोबाइल पर मिलेगी सारी जानकारी इसके कारण काफी लाभ होगा।
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज की जानकारी के अनुसार हरियाणा में परिवहन विभाग को टेक्निकल रुप से कार्य करने के लिए जल्द ही एक टैकिंग एप पर कार्य किया जा रहा है। इस एप पर अभी निर्माण कार्य जारी है। केबिनेट मंत्री ने इस एप को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश भी दिए हैं और इस एप के बारे में जानकारी देने का काम किया है।
अनिल विज ने बताया कि हरियाणा परिवहन विभाग कि इस एप के लागू होने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। इससे तमाम जानकारी यात्री अपने मोबाईल से प्राप्त कर सकते है, जैसे हरियाणा रोडवेज बस का टाईम क्या है, कब चलेगी कंहा से आएगी, कितना समय लगेगा, लेट है कि समय अनुसार चल रही है। इस प्रकार की तमाम जानकारी इस एप से पता चल जाएगी।
इसी के साथ ही इस एप का उपयोग कोई भी कर सकता है, व हरियाणा रोड़वेज की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके कारण यात्री कि परेशानियां काफी कम हो जाएगी। हरियाणा रोडवेज की कौन सी बस आ रही है कब तक आएगी इसकी जानकारी व्यक्ति अपने मोबाईल से प्राप्त कर सकेगा। इस एप के त्यार होने से हरियाणा रोडवेज व यात्रियों को काफी फायदा होगा। यात्री इस एप के कारण अन्य प्राइवेट वाहन का प्रयोग कम करेगा क्योकि उसे समय का पता चल जाएगा।
सरकार के इस कदम से यात्री काफी खुश नजर आ रहे है क्योकि अब घर बैठे ही एप के जरिए हरियाणा रोडवेज की बस का पता लगा सकेंगे। हरियाणा रोडवेज के पुछताछ केन्द्रो से छुटकारा मिल जाएगा, व घर बैठे ही बस का पता लगा सकेंगे और अपने किमती समय का सदुपयोग कर सकेंगे। हरियाणा सरकार कि यह एक काफी महत्वपुर्ण योजना है। इस एप के आने से परिवहन विभाग और यात्रियों को काफी सुविधा होगी।