top haryana

Haryana Railway News: हरियाणा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्य में बिछेगी नई रेलवे लाइन

Haryana Railway News: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे विभाग ने प्रदेश में नई लाइन बिछाने का ऐलान किया है, आइए जानें...
 
Haryana Railway News: There is great news for the people of Haryana. The Railway Department has announced to lay a new line in the state, let's know...
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा में रहने वालों के लिए एक अच्छी न्यूज सामने आ रही है हरियाणा प्रदेश में एक नई रेलवे लाईन का निर्माण होने जा रहा है।

जिससे यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह पर पहुचने में आसानी होगी। नए रेलवे के निर्माण से वह की जमीनो के रेट भी बढ़ जाएंगे। इस परियोजना से मानेसर के आस-पास के इलकों में भी काफी बदलाव हो सकते है। 

इस रेलवे लाईन की लबाई 126 कि.मी होगी। इस रेलवे लाइन को पलवल मानेसर और सोनीपत से जोड़ दिया जाएगा। रेलवे लाइन को बनाने के लिए 5 हजार 700 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ है। इस रेलवे लाइन पर कई रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएगे। 

जानकारी से पता चला है कि खरखौदा, तुर्कपुर, सोनीपत, मांडौठी, देवरखाना, जसौर खेड़ी, बादली, बाढ़सा, पचगांव, न्यू पातली, चंदला डूंगरवास, आईअमटी मानेसर, डूंगरवास, सोहना, धुलावट, न्यू पलवल और सिलानी में रेलवे स्टेशन बनाए जाएगे।

यह रेलवे लाइन बनने से यात्रियों को कम समय में ज्यादा सफर निकलेगा। कई इलाकों का विकास भी होगा। इस रेलवे लाइन के बनने से गुरुग्राम, झज्जर, पलवल, सोनीपत और नूंह जिला में रहने वालों को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।