top haryana

Haryana news: परिवहन मंत्री गब्बर की बड़ी कार्रवाई, ओवरलोड वाहनों के काटे चालान

Haryana news: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज इन दिनों एक्शन मोड में है, अब अंबाला-नारायणगढ़ हाईवे पर सोमवार शाम को परिवहन मंत्री ने एकाएक दबिश दे डाली

 
Haryana news: परिवहन मंत्री गब्बर की बड़ी कार्रवाई, ओवरलोड वाहनों के काटे चालान
WhatsApp Group Join Now

TOP HARYANA: अंबाला से नारायणगढ़ को जाने वाले हाईवे पर कल शाम परिवहन मंत्री अनिल विज ने दबिश दी थी और हाईवे पर खुद नीचे उतरकर ओवरलोडिड वाहनों की जांच शुरू कर दी। मंत्री के इस जांच के दौरान कई वाहनों में अनियमितताएं पाई गई और इन वाहनों को मौके पर ही जब्त किया गया था। मंत्री को इस तरह से देख अधिकारियो के भी हाथ पांव फूल गए थे। 

ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने कल शाम को अंबाला-नारायणगढ़ हाईवे पर ओवरलोडिड वाहनों के खिलाफ जांच का अभियान चलाया था इस दौरान कुल 18 वाहन चालकों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की गई है। इन पर 2 लाख 54 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। 2 वाहन चालकों ने मौके पर ही चालान भर दिए गए थे जिन्हें बाद मे छोड़ा गया

जबकि शेष वाहनों को जब्त कर लिया गया था। इन वाहनों को अब जुर्माना राशि भरने पर ही छोड़ा जाएगा। मंत्री अनिल विज ने बताया कि जिन वाहनों की जांच की गई थी उन पर 2 लाख 54 हजार रुपये जुर्माना लागया गया है और अब यह राशि वाहन चालकों से वसूल की जाएगी। जो यह राशि नहीं देंगे उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाही की जाएगी।

गौरतलब है कि अंबाला से नारायणगढ़ की ओर जानें वाले इस हाईवे पर सोमवार की शाम को परिवहन मंत्री ने एकाएक दबिश दे डाली थी और हाईवे पर स्वयं गाड़ी से नीचे उतरकर ओवरलोडिड वाहनों की जांच शुरू कर दी थी। इस जांच के दौरान कई वाहनों में अनियमितताएं पाई गई और इन सभी वाहनों को जब्त किया गया था। मंत्री की इस जांच की जानकारी मिलते ही मौके पर आरटीए

अंबाला और पुलिस की कई टीमें पहुंच गई थी। जांच के दौरान कई वाहन चालकों के दस्तावेज मंत्री ने स्वयं चैक किए जबकि उन्होंने ट्रकों में लोड किए गए सामान को भी चैक किया था। मंत्री विज की इस बड़ी कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया था।

विज ने मौके पर कहा था कि उनका यही प्रयास है कि प्रदेश में ओवरलोड वाहन न चले और वाहन चालक पूरे दस्तावेजों के साथ में ही रोड़ पर चले। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी इन्हें चैक करने के दिशा निर्देश देकर यह भी कहा था कि वह कभी भी और कहीं भी वाहनों की जांच कर सकते हैं।