Haryana news: बहादुरगढ़ शहर में अब खत्म होगा जाम का झंझट, सरकार ने बनाया यह खास प्लान...
New expresway: बहादुरगढ़ शहर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, शहर के लोगों को अब जाम की समस्या से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। आइए जानें इस खबर से कि सरकार ने इसको लेकर क्या प्लान तैयार किया है।

TOP HARYANA: राजधानी दिल्ली से बिल्कुल सटे बहादुरगढ़ शहर के लोगों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। यहां पर बहुत ही जल्द उत्तरी बाईपास का निर्माण शुरू किया जाएगा। इसके लिए लगभग 77 करोड़ रूपए का एस्टीमेट बनाकर PWD विभाग की ओर से मुख्यालय को भेजा गया है।
इसकी इसी महीने मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है, जिसके बाद अगले महीने तक इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे और अप्रैल में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
प्रोजेक्ट इसी साल पूरा होने की उम्मीद
उत्तरी बाईपास निर्माण के दौरान यहां के इस्कॉन मंदिर के साथ लगती ड्रेन के हिस्से में राज्य के सिंचाई विभाग द्वारा बॉक्स भी डाले जाएंगे, जबकि इसकी सड़क और पुल का निर्माण PWD विभाग की तरफ से पूरा किया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों ने दावा करते हुए कहा है कि इस पर काम शुरू होने के बाद से इसी साल के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। टेंडर जारी होते ही इसे एक साल में पूरा कर लिया जाएगा।
कई गांवों को मिलेगा मोटा फायदा
उत्तरी बाईपास के निर्माण से यहां के कई साथ में लगते गांवों के साथ-साथ लाइनपार रहने वाले लोगों को भी इसका फायदा पहुंचेगा, तो वहीं दूसरी ओर शहर की सड़कों से ट्रैफिक का दबाव कम करने में सफलता मिलेगी।
रिटेनिंग वॉल का काम आसौदा तक पूरा हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के तहत बराही गांव के पास निर्माण कंपनी की ओर से वेस्ट जुआं ड्रेन पर नाले के दोनों तरफ सीसी की रिटेनिंग वाल का निर्माण हो चुका है। वैसे तो प्रोजेक्ट में यह तय किया गया है कि 60 फीट की चौड़ाई तक ड्रेन को खुला रखा जाएगा। उसके दोनों साइड में सीसी की दीवार का निर्माण किया जाएगा।
ड्रेन को बाक्स प्रणाली से कवर किया जाएगा और उसके ऊपर ही बाद में सड़क बना दी जाएगी, ताकि सरकार का यह प्रोजेक्ट भी पूरा हो जाए और इस्कॉन मंदिर भी बचा रह जाए। इसके दूसरे चरण में परनाला गांव के पास में रेलवे विभाग की ओर से ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। ओवरब्रिज का डिजाइन बनाकर पिछले दिनों विभाग के मुख्यालय को भेजा जा चूका है।
इस प्रकार से सड़क और ब्रिज बनाने के लिए कुल 77 करोड़ का एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय को भेजा गया है। इसके अलावा यहां पर 11 पुलों का निर्माण भी किया जाएगा। सरकार की ओर से इसी महीने मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके बाद में ही इसके लिए टेंडर लगाया जाएगा, जैसे ही टेंडर अलॉट होता है इस पर काम शुरू कराया जाएगा ये सब कहना है अनिल रोहिल्ला, XEN PWD, बहादुरगढ़ का।