Haryana news: इस हाईवे को मिलेगी नई सौगात, IGI एयरपोर्ट तक पहुंचना होगा आसान

Top Haryana: गुरुग्राम और आसपास के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें नए नेशनल हाईवे की सौगात मिलने जा रही है। यह हाईवे NH-352W है, जो द्वारका एक्सप्रेसवे से शुरू होकर वजीरपुर गांव होते हुए रेवाड़ी तक जाएगा।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बताया है कि यह सड़क नए साल से वाहनों के लिए खोल दी जाएगी। इससे न केवल ट्रैफिक की परेशानी कम होगी, बल्कि दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचना भी काफी आसान हो जाएगा।
हाईवे की खासियत और रूट
यह नया हाईवे गुरुग्राम के सेक्टर-84 के पास द्वारका एक्सप्रेसवे से शुरू होता है। यह वजीरपुर, गुरुग्राम-पटौदी रोड, और पटौदी से होते हुए सीधे रेवाड़ी तक जाएगा।
कुल लंबाई करीब 43 किलोमीटर है और इसके निर्माण पर करीब 1 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। हाईवे पर 25 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जा रहे हैं, जिससे सफर और भी सुविधाजनक होगा।
निर्माण कार्य अंतिम चरण में
फिलहाल वजीरपुर गांव तक करीब 6 किलोमीटर के हिस्से में कुछ काम बाकी है। यहां दो फ्लाईओवर अभी चालू नहीं हुए हैं। खासकर गढ़ी हरसरू फ्लाईओवर पर हाईटेंशन बिजली की लाइन गुजर रही है जिसे हटाने का काम जारी है। बिजली की तीन में से दो लाइनें हटाई जा चुकी हैं, जबकि तीसरी 400 kVA लाइन को जल्द हटाया जाएगा।
बरसाती नाले बना रहे थे रुकावट
इस क्षेत्र में एक और बड़ी समस्या बरसाती नाले की थी, जिससे सर्विस रोड का काम अटका हुआ था। HSVP (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) ने NHAI के आग्रह के बाद पुराने नाले को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। इस मसले को पहले GMDA और शहरी विकास के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने रखा गया था, जिसके बाद समाधान निकल सका।
IGI एयरपोर्ट जाना अब आसान
इस हाईवे के चालू होने के बाद फर्रुखनगर से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। जहां पहले लोगों को एक घंटे से ज्यादा समय लगता था, वहीं अब सिर्फ 25 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा।
अभी फर्रुखनगर से एयरपोर्ट जाने के लिए लोगों को खराब हालत में पड़ी गुरुग्राम-पटौदी रोड पकड़नी पड़ती है, फिर द्वारका एक्सप्रेसवे या दिल्ली-जयपुर हाईवे से होकर दिल्ली जाना होता है। यह सफर थकाने वाला और समय लेने वाला होता है।