Haryana news: हरियाणा के इस जिले को बड़ी सौगात, जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी 200 इलेक्ट्रिक बसें, जानिए कौन से होंगे रूट

Top Haryana: फरीदाबाद जिले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जो खासतौर पर गांव से शहर आने-जाने वाले लोगों के लिए राहत लेकर आई है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) अब जिले में 200 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी कर रहा है। इन बसों को शहर के अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा, ताकि गांवों और शहरों को अच्छे से जोड़ा जा सके।
शहर में बढ़ेगी बसों की संख्या
अभी फरीदाबाद में करीब 50 सिटी बसें चल रही हैं। पर वे सभी गांवों तक नहीं पहुंचतीं। इस वजह से लगभग 30 गांवों के लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। नई योजना के तहत अब इन गांवों को भी बस सेवा से जोड़ा जाएगा। इससे लोगों का समय बचेगा और किराए में भी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में सीएम सैनी की बड़ी बैठक, इस बात लेकर हुआ मंथन
कम किराया, ज्यादा राहत
सिटी बस का न्यूनतम किराया सिर्फ 10 रुपये होगा, जबकि ऑटो से वही सफर करने पर करीब 20 रुपये देने पड़ते हैं। इससे लोगों को हर दिन आने-जाने में पैसे बचाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा बस सेवा नियमित और सुविधाजनक होगी, जिससे आम जनता को निजी वाहनों या महंगे ऑटो की जरूरत नहीं पड़ेगी।
310 नए क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे
यात्रियों की सुविधा के लिए FMDA शहर में 310 नए क्यू शेल्टर (बस स्टॉप) बनाएगा। ये शेल्टर 11 अलग-अलग रूटों पर होंगे। इस पूरे काम पर करीब 60 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इन नए शेल्टरों से लोगों को बसों का इंतजार करने में भी सहूलियत मिलेगी।
किन-किन रूटों पर चलेंगी बसें
बल्लभगढ़ बस स्टैंड से मंझावली गांव, पाली गांव, तिंगान गांव, अरुवा, बागपुर और बदरपुर बॉर्डर तक बसें चलेंगी। बदरपुर बॉर्डर से धातिर, बसंतपुर, अमृता अस्पताल और मंझावली गांव के लिए भी रूट तैयार किया गया है। वहीं बाई पास बल्ल से बदरपुर बॉर्डर तक भी बस सेवा दी जाएगी।
शुरुआत सेक्टर 37 से सेक्टर 59 तक
FMDA के मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी के अनुसार, इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत सेक्टर-37 से लेकर सेक्टर-59 तक की जाएगी। अभी जो पुरानी सिटी बसें चल रही हैं, उन्हें गुरुग्राम भेजा जाएगा, ताकि वहां की बस सेवा को भी बेहतर बनाया जा सके।
3 लाख लोगों को फायदा
इस योजना से ग्रेटर नोएडा के पास की करीब 35 सोसाइटी में रहने वाले लगभग 3 लाख लोगों को फायदा होगा। उन्हें अब ऑटो या अपनी गाड़ी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- Haryana news: हरियाणा में शिक्षकों के तबादले स्थगित, अब गर्मी की छुट्टियों के बाद होगी ट्रांसफर प्रक्रिया