top haryana

Haryana news: जींद से चंडीगढ़ जाने वाली AC बस की टाइमिंग बदली, नए शेड्यूल पर चलेगी

Haryana news: जींद जिले से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है। आइए पढ़ें पूरी खबर...
 
बस
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana news: जींद बस स्टैंड से चंडीगढ़ के लिए चलने वाली AC बस की टाइमिंग बदल दी गई है। पहले यह बस सुबह 9:20 बजे चलती थी लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुए अब इसका समय बदलकर सुबह 10:50 बजे कर दिया गया है। यह बदलाव आज से लागू हो गया है।

जींद से चंडीगढ़ के लिए AC बसों का शेड्यूल

फिलहाल जींद बस स्टैंड से चंडीगढ़ के लिए 4 AC बसें चलाई जा रही हैं। इनकी टाइमिंग इस प्रकार है पहली AC बस  सुबह 6:40 बजे (NH-152D रूट से), दूसरी AC बस सुबह 10:50 बजे (पहले 9:20 बजे थी), तीसरी AC बस दोपहर 12:00 बजे और चौथी AC बस दोपहर 2:20 बजे चलेगी।

बस स्टैंड प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की जरूरत के हिसाब से रूट और टाइमिंग में समय-समय पर बदलाव किए जाते हैं ताकि उन्हें बेहतर सुविधा मिल सके।

किराए की जानकारी

जींद बस स्टैंड के डीआई जसमेर खटकड़ ने बताया कि यात्रियों के लिए AC और साधारण बसों के किराए में अंतर है। जींद से चंडीगढ़ का किराया साधारण बस में 245 रुपये, AC बस में 340 रुपये है।

जींद से गुरुग्राम का किराया साधारण बस में 160 रुपये, AC बस में 251रुपये है और जींद से जयपुर का किराया  649 रुपये है।

यात्रियों की डिमांड पर हुआ बदलाव

डीआई जसमेर खटकड़ ने बताया कि यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए ही सुबह 9:20 बजे वाली बस का समय बदलकर 10:50 बजे किया गया है।

उन्होंने कहा कि यात्रियों को आरामदायक और बेहतर यातायात सुविधा देने के लिए रोडवेज लगातार नए प्रयास कर रही है।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

इस बदलाव से उन यात्रियों को आसानी होगी जिन्हें सुबह 9:20 बजे का समय जल्दी लगता था। अब वे थोड़ी देर बाद आराम से सफर शुरू कर सकेंगे।