top haryana

Haryana News: 20 सितंबर से रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का नया रूट, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Haryana News: रेलयात्रियों के लिए अहम खबर है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
20 सितंबर से रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का नया रूट
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana News: हरियाणा में रेलवे यात्रा करने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का रूट 20 सितंबर से बदल जाएगा।

जोधपुर मंडल के डीआरएम, अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस बदलाव के तहत ट्रेन का मार्ग सीकर जंक्शन से होकर गुजरेगा और इस दौरान ट्रेन कुछ नए स्टेशनों पर रुकेगी।

क्यों हो रहा है रूट डायवर्ट?
रेलवे द्वारा रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस के रूट में बदलाव करने का कारण बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में किए जा रहे निर्माण कार्य और दूधवाखारा-आसलु स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य है।

इन कार्यों की वजह से कुछ ट्रेन सेवाओं में रुकावट आ रही है और रेलवे को रूट में परिवर्तन करना पड़ा है।

नया रूट और ठहराव
रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस अब 20 सितंबर से लोहारू-सीकर-चूरू होते हुए चलेगी। इसके चलते ट्रेन कुछ नए स्टेशनों पर भी रुकेगी। इन स्टेशनों में चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर और फतेहपुर शेखावाटी शामिल हैं। इस बदलाव के कारण यात्रा करने वाले यात्रियों को इन स्टेशनों पर भी यात्रा का लाभ मिलेगा।

रेवाड़ी से जोधपुर की यात्रा
आम दिनों में यह ट्रेन रेवाड़ी से दोपहर 1:10 बजे रवाना होती है और दूसरे दिन रात 2:40 बजे जोधपुर पहुंचती है। हालांकि 20 सितंबर को इस ट्रेन का रूट बदल जाएगा। रेवाड़ी से रवाना होने के बाद ट्रेन लोहारू से सीकर ट्रैक पर आएगी जहां पर यह रुकेगी। इसके बाद यह चूरू जाएगी और फिर अपने सामान्य रूट से आगे बढ़ेगी।

क्या होगा वापसी का रूट?
रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस की वापसी यात्रा में भी कुछ बदलाव होंगे। हालांकि वापसी के समय रूट में अधिक बदलाव नहीं होगा लेकिन ट्रेन का संचालन और ठहराव पहले बताए गए स्टेशनों पर होगा। इससे यात्रियों को वापसी में भी इन स्टेशनों पर आराम से यात्रा करने का मौका मिलेगा।