top haryana

Haryana news: अग्रोहा में बजेगी रेल की सिटी, बजट में मिली बड़ी

Budget 2025: अग्रोहा धाम के लिए केंद्रीय रेल बजट में बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रेल मंत्रालय ने ट्रैक बिछाने के लिए आबंटित किए इतने रूपयें...

 
Haryana news: अग्रोहा में बजेगी रेल की सिटी, बजट में मिली बड़ी
WhatsApp Group Join Now

TOP HARYANA: रेलवे के बजट में हरियाणा को कई बड़ी सौगातें दी गई है। हिसार-अग्रोहा-फतेहाबाद-सिरसा रूट पर नई रेलवे लाइन बिछाने को सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है। इस 93 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक को बिछाने के लिए कुल 410 करोड़ रूपए की धनराशि सरकार ने आवंटित की हैं।

रेलवे लाइन से होंगे अनगिनत फायदे 

हिसार से वाया अग्रोहा, फतेहाबाद होते हुए सिरसा को जाने वाली रेलवे लाइन बिछाने की मंजूरी मिलने से यहां अनगिनत फायदे देखने को मिलेंगे। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु अग्रोहा धाम पहुंचते हैं। इसके अलावा, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए बड़ी संख्या में भी लोग यहां पर पहुंचते हैं। ऐसे में रेल सेवा की सुविधा मिलने से यहां पर बड़े स्तर पर फायदा पहुंचेगा।

यहां के लोगों की काफी लंबे समय से मांग थी। इस रेलवे लाइन के शुरू होने से अब दिल्ली से वाया हिसार होते हुए सिरसा तक का सफर भी काफी आरामदायक होगा, बल्कि इसके साथ ही कम समय भी लगेगा। यात्री सिरसा से फतेहाबाद, हिसार, हांसी, महम, रोहतक से बहादुरगढ़ होते हुए अब दिल्ली पहुंच सकेंगे।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 3 दशकों से अग्रोहा धाम को रेल नेटवर्क से जोड़ने की मांग लगातार उठाई जा रही थी।साल 2004 में अग्रोहा धाम पहुंचे तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी अग्रोहा धाम के लिए रेलवे लाइन बिछाने ले लिए घोषणा की थी।

सिरसा से लेकर दिल्ली के बीच सफर होगा आसान

सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा ने भी इस मांग लोकसभा में उठाया था। कुमारी शैलजा ने कहा था कि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन की धर्मनगरी है। पूरे देश के लोगों की आस्था अग्रोहा धाम के साथ में जुड़ी हुई है। ऐसें में अब सरकार की इस घोषणा से यहां और देश भर के लाखों लोगों को इसका बड़ा ही फायदा होगा।

इसके साथ ही फतेहाबाद भी अब रेलवे के साथ में जुड़ जाएगा। अब ऐसा भी बताया जा रहा है कि इसके लिए जल्द ही सर्वे का काम भी शुरू किया जाएगा और फिर इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी। इस प्रोजेक्ट को अब धरातल पर उतारने पर हिसार से सिरसा का सफर तय करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इस बड़ी घोषणा के बाद से यहां के लोगों में भारी उत्साह भी नजर आ रहा है।