top haryana

Haryana News: हरियाणा में खरीफ फसलों की खरीद की तैयारी शुरू, जानिए किस फसल पर कितना मिलेगा MSP

Haryana News: हरियाणा में खरीफ फसलों की खरीददारी का दौर शुरू हो गया है, आइए जानें पूरी खबर विस्तार से...
 
खरीफ फसलों
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए खरीफ फसलों की सरकारी खरीद की तैयारियां शुरू कर दी हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने जानकारी दी कि खरीफ खरीद सीजन 2025-26 को लेकर राज्य में व्यापक स्तर पर काम शुरू हो चुका है।

सरकार का उद्देश्य है कि किसानों की मेहनत से उगाई गई फसलों का एक-एक दाना उचित मूल्य पर खरीदा जाए ताकि उन्हें फसल का पूरा लाभ मिल सके और वे आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें।

किन फसलों की होगी सरकारी खरीद?
राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कई प्रमुख खरीफ फसलों की खरीद करेगी। इनमें धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, मूंगफली, सोयाबीन, तिल और काला तिल (नाइजर सीड्स) जैसी फसलें शामिल हैं।

इन फसलों को खरीदने के लिए राज्यभर में अलग-अलग मंडियों और खरीद केंद्रों की स्थापना की गई है, ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो।

जानिए किस फसल का कितना MSP तय हुआ है
केंद्र सरकार द्वारा 2025-26 सीजन के लिए जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय किया गया है, वह इस प्रकार है।

फसल का नाम प्रकार / वैरायटी MSP(रुपये प्रति क्विंटल)
धान कॉमन वैरायटी 2369
धान ग्रेड A 2389
ज्वार हाइब्रिड 3699
ज्वार मालदांडी 3749
बाजरा 2775
मक्का 2400
अरहर (तुअर दाल) 8000
मूंग 8768
उड़द 7800
मूंगफली 7263
सोयाबीन 5328
तिल 9846
नाइजर सीड्स (काला तिल) 9537

सरकार का उद्देश्य
राज्य सरकार का कहना है कि इस बार खरीफ सीजन की खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और किसान हितैषी बनाया गया है। सभी मंडियों में व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि किसान बिना किसी परेशानी के अपनी फसल बेच सकें।