Haryana News: हरियाणा में जमीन खरीदने के लिए पोर्टल शुरू, फरीदाबाद और पलवल के गांवों में होगी अधिग्रहण प्रक्रिया

Top Haryana news: किसान अब अपनी जमीन बेचने के लिए 31 अगस्त 2025 तक ebhoomi.jamabandi.com.nic.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा मिलकर चलाई जा रही है।
9 हजार एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण
इस योजना के तहत फरीदाबाद और पलवल जिले के कुल 9 गांवों की लगभग 9 हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यह जमीन औद्योगिक विकास, सड़कों और इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
इस जिम्मेदारी को HSIIDC को सौंपा गया है। वहीं HSVP फरीदाबाद में अपने नए रेजिडेंशियल और कमर्शियल सेक्टरों के विस्तार के लिए भी 4 हजार 500 एकड़ जमीन खरीदेगा।
जमीन कहां-कहां से खरीदी जाएगी?
इस अधिग्रहण के लिए जिन गांवों की जमीन को चिन्हित किया गया है। उनमें फरीदाबाद जिले के छांयसा, मोहना, जसाना, ताजपुर, फरीदपुर, भुआपुर, तिगांव, फत्तुपुरा, भैंसरावली, शाहबाद, सदपुरा और ढहकौला।
जबकि पलवल जिले के मोहियापुर, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला, हंसापुर, सोलड़ा और थंथरी शामिल है। इन गांवों में आने वाले समय में सेक्टरों का विस्तार और एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे।
इन सेक्टरों का होगा विकास
नई जमीन पर फरीदाबाद में सेक्टर-94A, 96, 96A, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141 और 142 विकसित किए जाएंगे। इन सेक्टरों में रेजिडेंशियल (आवासीय) और कमर्शियल (व्यावसायिक) क्षेत्र दोनों बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को रोजगार और आवास की सुविधा मिलेगी।
किसानों को मिलेगा लाभ
इस ऑनलाइन प्रणाली से किसानों को अपनी जमीन बेचने का सीधा और पारदर्शी मौका मिलेगा। साथ ही सरकार भी बिना किसी विवाद के ज़मीन खरीद सकेगी। इससे दोनों पक्षों को फायदा होगा और हरियाणा के औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी।