top haryana

Haryana news: हरियाणा के इस गांव में बना नया बस स्टैंड, लोगों में खुशी की लहर

Haryana news: हरियाणा प्रदेश की जनता को एक नए बस स्टैंड की सौगात मिली है, कहां पर बनाया गया है ये बस स्टैंड आइए जानें..
 
Haryana news: हरियाणा के इस गांव में बना नया बस स्टैंड, लोगों में खुशी की लहर
WhatsApp Group Join Now

TOP HARYANA: हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले में आधुनिक बस स्टैंड बनने जा रहा है। हिसार जिले के जिस ग्राम पंचायत में यह बस स्टैंड बनेगा। सरकार ने इसको लेकर घोषणा भी की थी यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। सरकार की बिना मदद से इस बस स्टैंड का निर्माण कराया जाना है।

 ग्राम पंचायत ने बस स्टैंड में स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया है। ग्राम पंचायत ने 25 लाख रुपये की कुल लागत से इस बस स्टैंड का निर्माण कराया है। स्थानीय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर इस बस स्टैंड में स्टील की कुर्सियां लगाई गई हैं। बस स्टैंड के अंदर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड की भी प्रबंध किया गया है। डिस्प्ले बोर्ड पर यहां से गुजरने वाली बसों की वास्तविक टाइमिंग को दिखाया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार यहां कि ग्राम पंचायत ने बिना किसी सरकार की मदद लिए बिना ही अपने गांव में बस स्टैंड का निर्माण करवा लिया है। यह गांव है हिसार का किरोड़ी गांव जहां पर आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कराया है। यह नया बस स्टैंड बरवाला से अग्रोहा को जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है। इस गांव के सरपंच तेलूराम का कहना है कि गांव के यात्रियों की सुविधा के लिए इसका निर्माण किया गया है। सरकार से किसी भी तरह का कोई भी सहयोग नही लिया गया है।

बस स्टैंड पर साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया है। सरपंच तेलूराम ने इस बस स्टैंड पर स्टील की ग्रिल भी लगवाई है, ताकि जिससे से कोई भी जानवर बस स्टैंड के अंदर नहीं आ सकेगा। गांव के लोगों का अच्छी यातायात की सुविधा देने के लिए यह बस स्टैंड बनवाया गया है।

इसके अलावा इस स्टैंड के बाहर स्टील के पाइपों से एक खुला शेड भी बनाया गया है शेड के अंदर यात्री खराब मौसम में भी रुक सकते है।,शेड के नीचे यात्री खुली हवा में बैठ सकते हैं। यह बस स्टैंडआस-पास के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है, आस-पास के गांवों के पंचायत प्रतिनिधि और लोग भी इस बस स्टैंड को देखने आते हैं।

इसके अलावा सरपंच तेलूराम का कहना है कि  आधुनिक बस स्टैंड के बाद अब गांव में आधुनिक पार्क भी बनाया जाएगा। गांव के विकास के लिए सरपंच के द्वारा लगातार काम करवाए जा रहें है। पार्क का निर्माण गांव के लोगों के लिए व्यायाम और योग जैसी क्रियाओं को करने के लिए किया जाएगा।