top haryana

Haryana news: हरियाणा में इस जगह बनेगा लंबा रेल कॉरिडोर, जमीन के दाम बढ़ने की उम्मीद

Haryana news: हरियाणा में नया और लंबा रेल कॉरिडोर का निर्माण होने जा रहा है। आइए जानें किस जगह और किन लोगों को मिलेगा लाभ...
 
rail corridor
WhatsApp Group Join Now

Top Haryana: हरियाणा में एक नई बड़ी रेलवे परियोजना शुरू होने जा रही है। इस परियोजना का नाम है हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (HORC)। यह रेल लाइन पलवल से मानेसर होते हुए सोनीपत तक बनाई जाएगी और इसकी लंबाई लगभग 126 किलोमीटर होगी। इस प्रोजेक्ट के बनने से दिल्ली-एनसीआर (NCR) में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और लोगों को यात्रा में काफी सुविधा मिलेगी।

पहला सेक्शन धुलावट से बादशाहपुर तक
इस रेल कॉरिडोर का पहला हिस्सा धुलावट से बादशाहपुर के बीच बनेगा, जिसकी लंबाई लगभग 29.5 किलोमीटर होगी। यह एक इलेक्ट्रिक डबल ट्रैक लाइन होगी यानी इसमें दो लाइनें होंगी और ट्रेनें बिजली से चलेंगी। यह हिस्सा खासतौर पर नूंह और गुरुग्राम जिलों को जोड़ने में मदद करेगा। इससे इन जिलों को भारत के बाकी हिस्सों से सीधे रेल संपर्क मिलेगा।

यह भी पढ़ें- School Holidays: हरियाणा के इस जिले में 39 दिन बंद रहेंगे स्कूल, सरकार ने दिया आदेश

किन-किन जगहों पर बनेंगे स्टेशन?
इस रेल लाइन के साथ कई नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे। जिन जगहों पर स्टेशन बनेंगे, वे हैं सोनीपत, तुर्कपुर, खरखौदा, जसौर खेड़ी, मांडौठी, बादली, देवरखाना, बाढ़सा, न्यू पातली, पचगांव, IMT मानेसर, चंदला डूंगरवास, धुलावट, सोहना, सिलानी और न्यू पलवल। इन सभी स्टेशनों से लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी और आसपास के इलाकों को भी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।

कितनी लागत आएगी?
इस पूरे रेल कॉरिडोर पर करीब 5 हजार 700 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह एक बहुत बड़ी परियोजना है जो अगले कुछ सालों में पूरी की जाएगी। इसके बनने से पलवल, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत जिलों को बहुत फायदा होगा।

क्या होगा फायदा?

  • यात्रा का समय कम होगा
  • दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक कम होगा
  • लोगों को बेहतर और सीधा रेल कनेक्शन मिलेगा
  • IMT मानेसर और आस-पास के इलाकों में विकास बढ़ेगा
  • जमीनों की कीमत बढ़ेगी, जिससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा
  • नई नौकरियों के मौके बनेंगे

इस रेल परियोजना से खासकर उद्योगिक क्षेत्र जैसे IMT मानेसर को बड़ा फायदा होगा। वहां फैक्ट्रियों और कंपनियों तक माल और कर्मचारियों की आवाजाही आसान हो जाएगी। साथ ही वहां के लोग दिल्ली और अन्य शहरों तक कम समय में पहुंच सकेंगे।

यह भी पढ़ें- New Expressway: इस जगह से जुड़ रहा है नया हाईवे, अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे से इन 6 जिलों को मिलेगा फायदा