Haryana news: धनाना गांव में जलभराव की समस्या को लेकर किसान सभा ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, पढ़ें पूरी खबर

Top Haryana: भिवानी जिले के धनाना गांव और आसपास के कई गांवों में भारी जलभराव की समस्या को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों और धनाना गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त साहिल गुप्ता से मुलाकात की और उन्हें इस समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में स्थित धनाना सैमण ड्रेन ओवरफ्लो होकर टूट गई है, जिससे उसका गंदा पानी गांवों में घुस गया है और गांवों में भारी जलभराव हो गया है।
गांव में मची है अफरा-तफरी
ज्ञापन सौंपने आए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल और उपप्रधान कामरेड ओम प्रकाश ने किया। उन्होंने बताया कि ड्रेन टूटने से गांव की गलियों, घरों और खेतों में पानी भर गया है।
गांव के लोग परेशान हैं। पशुओं को रखने और उनके चारे की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों को डर है कि अगर पानी का बहाव ऐसे ही चलता रहा तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है।
मांगें और उपाय
ग्रामीणों ने मांग की कि ड्रेन का बहाव जो गांव की तरफ आ रहा है, उसे तुरंत रोका जाए और गांव से पानी निकासी का उचित प्रबंध किया जाए।
इस पर उपायुक्त ने सिंचाई विभाग को तुरंत निर्देश दिए कि ड्रेन की मरम्मत करवाई जाए और गांव से भरे हुए पानी को निकाला जाए। उन्होंने कहा कि खेतों में भरे पानी की निकासी भी जल्द से जल्द की जाएगी, ताकि फसलों को और नुकसान न हो।
खरीफ फसल का नुकसान, मुआवजे की मांग
किसानों ने यह भी बताया कि सिर्फ धनाना ही नहीं, बल्कि बवानीखेड़ा और भिवानी तहसील के दो दर्जन से ज्यादा गांव जलभराव की चपेट में हैं।
इससे किसानों की खरीफ की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि नुकसान का आंकलन करवाने के लिए विशेष गिरदावरी करवाई जाए और 50 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए।
जनप्रतिनिधियों से मदद की अपील
किसानों ने सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी, सांसद धर्मबीर, पूर्व सांसद जयप्रकाश और सभी विधायकों से अपील की कि वे इन गांवों का दौरा करें और सरकार व प्रशासन से मिलकर जलभराव से प्रभावित किसानों की मदद कराएं।
इस अवसर पर किसान सभा से जुड़े नेता करतार ग्रेवाल, प्रताप सिंह सिंहमार, महाबीर फौजी, ओमप्रकाश दलाल, राजकुमार दलाल, कृष्ण फौजी धनाना, राजेन्द्र धनाना, धीरा धनाना और मजदूर नेता सुखदेव पालवास भी मौजूद रहे।