Haryana news: हरियाणा के इस शहर में बनेगा हाईटेक बिजली घर, उद्योगों को मिलेगी बड़ी राहत

Top Haryana, Gurugram news: गुरुग्राम के सेक्टर-37 में बनने वाले नए बिजली घर को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। खासकर वहां के उद्योगों और उद्यमियों के लिए यह खबर राहत देने वाली है। अब जल्द ही इस क्षेत्र में 66 केवीए क्षमता का आधुनिक बिजली घर बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (HVPN) ने मिलकर जमीन का चयन कर लिया है।
इस बिजली घर को आधुनिक GIS तकनीक के आधार पर तैयार किया जाएगा। यह तकनीक पारंपरिक बिजली घरों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और टिकाऊ होती है। इससे बिजली की आपूर्ति में रुकावट कम होगी और पूरे क्षेत्र को बेहतर, स्थिर बिजली मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें- Toll Tax: भारत में नया टोल टैक्स सिस्टम, अब टोल बूथ नहीं इस नए तरीके से होगी वसूली
HSVP के एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना को चंडीगढ़ मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य की शुरुआत होगी। यह बिजली घर इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर-37 में बनेगा, जहां पहले से ही कई बड़ी और छोटी औद्योगिक इकाइयां चल रही हैं। यहां 1 हजार से ज्यादा फैक्ट्रियां काम कर रही हैं, जिनके लिए बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। इसलिए इस इलाके को बेहतर और स्थिर बिजली सप्लाई की सख्त जरूरत थी।
HSVP ने पहले इस क्षेत्र में CNG स्टेशन के पीछे 2.38 एकड़ भूमि पर बाजार बनाने की योजना बनाई थी। HVPN ने बिजली सप्लाई को मजबूत करने के लिए इसी जगह एक नया बिजली घर बनाने की मांग की। बाद में तकनीकी निरीक्षण हुआ, जिसमें पाया गया कि यह जमीन बिजली घर के लिए उपयुक्त है।
इसके बाद दोनों विभागों के अधिकारियों ने मिलकर फैसला लिया कि इस जमीन में से एक एकड़ जमीन HVPN को बिजली घर के लिए दे दी जाएगी और बाकी 1.38 एकड़ पर HSVP बाजार बनाएगा।
स्वीकृति मिली
मुख्य प्रशासक की ओर से इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है और एक महीने के भीतर HVPN को जमीन सौंप दी जाएगी। इसके बाद बिजली घर के निर्माण पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस काम के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भी बनाई जाएगी और साल 2027 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों को फायदा होगा, बल्कि आसपास की कॉलोनियों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की स्थिति सुधरेगी। खासकर उन अनधिकृत फैक्ट्रियों को भी फायदा मिलेगा, जो अब तक बिजली की कमी से जूझ रही थीं।
यह भी पढ़ें- Haryana news: नंगल डैम पर फोर्स हुई तैनात, सीएम सैनी ने पानी नया देने के मामले में दिया आदेश